रॉयल एनफील्ड वालो के लिए खड़ी हुई मुश्किलें, पुलिस ने एक्जास्ट को खत्म करने के लिए किया यह काम
युवाओं में बाइक का क्रेज सर चढ़कर बोलता है और वही बात अगर बुलेट रॉयल एनफील्ड की हो तो कोई भला कैसे मुँह मोड़ सकता है. आज हम जब बाजारों या सड़क पर निकलते हैं तो एकाएक सब चुप हो जाते हैं जब 100 मीटर दूर से ही बुलेट की आने का संकेत मिल जाता है. जी हां रॉयल एनफील्ड से निकलने वाला तेज आवाज वातावरण में कर्कश पैदा कर देता है और उसके सामने कोई भी आवाज फ़ीकी लगने लगती है. लोग ऐसा करके खुद को बहादुर और रॉयल सोच रहे हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है क्योंकि पता नही कब आपकी बाइक को पुलिस जब्त कर बाइक का चीरहरण कर दे. दरअसल पुलिस ने एक नया मिशन शुरू किया है जिसका मकसद है उन रॉयल एनफील्ड की आवाजों पर अंकुश लगाना जो तेज आवाज वाले एग्जॉस्ट का इस्तेमाल करते हैं. बताते हैं पूरी खबर जिसे जानने के बाद आपका भी रॉयल एनफील्ड धीमा पड़ जायेगा…
जब पब्लिक को होने वाली समस्याओं पर गौर किया गया तो यह बात सबसे अहम दिखी की आये दिन लोग रॉयल एनफील्ड की कर्कश आवाज से ज्यादा परेशान हैं. इसलिए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसा अभियान शुरू किया जिसके तहत रोड पर चल रहे तमाम रॉयल एनफील्ड गाड़ियों के एग्जॉस्ट पर रोक लगाई जाएगी. इसके लिए पुलिस ने कड़ा कदम उठाए हुए एक नया फरमान जारी किया है। इसके अनुसार रॉयल एनफील्ड गाड़ियों का साइलेंसर्स खोला जाता है और उसके ढेर को रोड रोलर से कुचला जाता है. ये जो तस्वीर देख रहे हैं एक पुलिस कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसका आम लोगो ने जमकर आलोचना किया.
कुछ लोगो ने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का जमकर ट्रोल किया और भद्दी टिप्पणियां दी. इसके उपरांत पुलिस ने इस मिशन को और भी कड़े रूप से बढ़ाना शुरू कर दिया. बता दें कि कुछ लोग इस इस अभियान से सड़क पर लगने वाले जाम को लेकर भी दुखी हुए इसलिए पुलिसकर्मियों के कदम से खुश नही हैं. एक यूजर ने यह भी कहा कि जब एग्जॉस्ट लगाना अपराध है तो मार्किट में एग्जॉस्ट बेचा क्यों जा रहा रोक ही लगाना है तो उन दुकानदारों पर लगाओ इस तरह बीच सड़क पर जाम लगाके परीक्षण करने से दूसरे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अभियान को लेकर पुलिस काफी सक्रिय हुई और रोड पर चलने वाले सभी रॉयल एनफील्ड का एग्जॉस्ट खोलना शुरू कर दिया. इसके लिए उन्होंने जुर्माना भी निर्धारित किया है और कभी कभी तो बाइक को भी जब्त कर लिया जाता है. पुलिस द्वारा चलाई जा रही यह प्रक्रिया सोशल मीडिया पर भी काफी प्रचलित हो रहा है. एक मायने में यह सही भी है क्योंकि एग्जॉस्ट से निकलने वाला आवाज कई बीमारियों को जन्म देता है जैसे ब्लड प्रेशर हाई होना, मानसिक तनाव, नींद में होने वाली बाधा और राहगीरों की कई परेशानियां. साथ ही साथ इससे अन्य जीवों को भी नुकसान होता है इसलिए अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के मालिक हैं तो इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एग्जॉस्ट नही ही लगाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा.देखें वीडियो-