अल्पेश का दावा – ये स्पेशल चीज खाकर काले से गोरे हो गए पीएम मोदी? जानिए सच क्या है
नई दिल्ली – गुजरात के विधानसभा चुनावों में जिस तरह से नेताओं की जुबान फिसल रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत में इससे गंदी राजनिती कभी नहीं देखी गई थी। रोज नए आरोप प्रत्यारोप लगाने में नेता ये भी भुल गए हैं वो क्या बोल रहे हैं और क्यों बोल रहे हैं। ताज़ा मामला गुजरात में ओबीसी समुदाय के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ने का देवा करने वाले नेता अल्पेश ठाकोर का है। आज उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो विदेश से मंगाकर मशरूम खाते हैं, जिसका एक दिन का खर्च चार लाख रुपये है।
अल्पेश ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि वो ताइवान से प्रतिदिन 4 लाख रुपये के मशरूम मंगवा कर खाते हैं। पीएम जो मशरूम खा रहे हैं उस एक मशरूम की कीमत 80 हजार रुपए है। अल्पेश ने दावा किया है कि पीएम एक दिन में पांच मशरूम खाते हैं। यानि पीएम एक दिन में 4 लाख के मशरुम खा रहे हैं। अल्पेश ठाकोर ने इस बात का दावा किया है कि पीएम मोदी के काले से गोरे होने के पीछे मुख्य वजह यही मशरुम है। गौरतलब है कि गुजरात चुनावों में नेताओं की जुबान ऑउट ऑफ कंट्रोल चल रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को अपशब्द कहे थे।
आपको बता दें कि आज गुजरात में बीजेपी के विरोध में अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम में रैली की। इस रैली के दौरान दोनों नेता अपनी मर्यादा भुल गए और देश के पीएम को लेकर ऐसी बातें कर दी। अल्पेश ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए आरोप लगाया कि पीएम ताकत और जवान दिखने के लिए मशरूम खाते हैं। अल्पेश ने ये भी दावा किया है कि पीएम मोदी एक महीने में करोड़ों रुपये की मशरूम खा रहे हैं।
#WATCH Modi Ji eats mushrooms from Taiwan, one mushroom costs Rs 80 thousand & he eats 5 mushrooms a day. He was dark like me but he became fair because of imported mushrooms: Alpesh Thakor, activist & Congress leader #GujaratElection2017 pic.twitter.com/jh5QPN27SD
— ANI (@ANI) December 12, 2017
अल्पेश के मुताबिक, पीएम मोदी यह मशरूम गोरा होने के लिए खा रहे हैं। ठाकोर ने दावा किया है कि मोदी पहले काले थे, लेकिन कीमती मशरूम की वजह से वो गोरे हो गए हैं। लेकिन, अल्पेश के दावे में सच्चाई नज़र नहीं आती। ये बात तो हम सभी ने गौर कि होगी की पीएम मोदी कभी काले थे ही नहीं। जब वो गुजरात के सीएम हुआ करते थे तब भी वो गोरे ही थे। जब गुजरात के सीएम नहीं हुआ करते थे तब भी गोरे ही थे। इसलिए अल्पेश का दावा बेबूनियाद और हार व बेइजत्ति के डर की वजह से दिया गया बयान ही लगता है।