
इस नयी नवेली दुल्हन की शादी में हुआ ऐसा, जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था
राजस्थान: हमारे भारत देश में शादी एक रसम नहीं बल्कि, एक खास दिन भी माना जाता है. जब एक लड़का लड़की का रिश्ता तय हो जाता है तो मैं मन ही मन हजारों सपने बुनने लग जाते हैं. शादी एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है जो घर में खुशियां ही खुशियां लेकर आता है. लेकिन कई बार खुशियां ना चाहते हुए भी गम में बदल जाती हैं और हम कुछ भी नहीं कर पाते. कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में हमारे सामने आया है जहां शादी की खुशियों का माहौल गम में बदल गया. दरअसल यह मामला राजस्थान के दौसा का है. जहां शादी की तैयारियां संपन्न हो चुकी थी और बरात भी मंडप पहुंच चुकी थी. परंतु इसी दौरान मंडप में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन और उसके पिता के साथ एक ऐसी अनहोनी हो गई जिसने बाप बेटी के सभी अरमानों को चकनाचूर कर दिया. बहरहाल चलिए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या था…
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि राजस्थान के सोमनाथ शहर के चौराहा के शैलजा गार्डन से बीते रविवार की शाम को एक शादी का समारोह चल रहा था. इसी दौरान दुल्हन के पिता का साढ़े तीन लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए के जेवर से भरा बैग चोरी हो गया. एक बाप अपने बच्चे के लिए जाने कैसे पैसा इकट्ठा करके उसकी शादी करवाने की कोशिश करता है परंतु जब वही पैसे से भरा बैग चोरी हो जाए तो एक बाप और बेटी पर क्या बीतेगी जरा सोचिए? जब मंडप में मौजूद लोगों को बैठकर चोरी होने का पता चला तो वहां अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने मौके पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस ने कैमरा की फुटेज चक्की तो वहां उनको एक लड़का बैग ले जाता नजर आ गया.
मिली जानकारी के अनुसार शैलजा गार्डन में नई नवेली दुल्हन अनीता के पिता सिंधौली निवासी कैलाश सेन पैसे और जेवरात से भरे उस बैग के साथ बारात का स्वागत करने में लगे थे. परंतु इसी स्वागत की गहमो गहमी के बीच बैग गायब हो गया. एक रिपोर्ट के अनुसार बैग में करीब साढ़े तीन लाख नकद, टीका, नथ, दो जोड़ी झुमकी, बालियां आदि शामिल थे.
जब कैलाश सेन को बैठ कर चोरी होने के बारे में पता चला तो उनके पांव नीचे से जमीन खिसक गई. उन्होंने व्रतियों को खुश रखने के लिए बेटी के लिए दूसरे जेवरातों का इंतजाम करना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई.
दरअसल कैलाश शेर ने बारात के स्वागत के समय दूल्हे को तिलक लगाते वक्त बैक को बगल में रख दिया था. यह सब सीन शादी की वीडियो में कैप्चर हो रहे थे. जब पुलिस ने इस वीडियोग्राफी को चेक किया तो उन्हें पीली शर्ट वाला लड़का बैग उठाकर ले जाता नजर आया. फिलहाल पुलिस उस युवक को तलाशने में जुट गई है और उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पा रही.