Breaking news

एक दूसरे के हुए विराट और अनुष्का, ट्वीट कर फैंस का किया शुक्रिया, देखें शादी की तस्वीरें

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आखिरकार हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए और जिस खबर का इन दोनों के फैंस को बेसब्री से इंतजार था उसे खुद विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की । विराट ने अपने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा,

‘आज हमने एकदूसरे से जीवनभर साथ रहने का वादा किया है। हम यह खबर आपसे साझा करके बहुत खुश हैं। यह खूबसूरत दिन हमारे फैंस के परिवार और शुभचिंतकों की वजह से अधिक विशेष बन गया है। हमारी यात्रा के महत्वपूर्ण भाग बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।’ I

पिछले कई दिनों से देश के सबसे चर्चित कपल ‘विरुष्का’ के शादी की खबरें मीडिया में सुर्खियां बना रही थी.. तरह-तरह की चर्चाएं थी कि जैसे कि विराट और अनुष्का सात जन्मों के लिए एक होने के लिए इटली के मिलान शहर पहुंच चुके हैं। कुछ मीडिया ने तो 12 दिसंबर को इनके शादी के आयोजन की घोषणा तक कर कर दी था। पर 11 दिसंबर की शाम होते होते मीडिया में भी कुछ खबरे आने लगी कि इस जोड़े ने शादी रचा ली है.. हालंकि कुछ देर तक दोनो के हवाले से इसे अफवाह करार भी दिया गया पर आखिरकार सनसनी बनी इस शादी से जुड़ी औपचारिक खबर विराट के ट्विटर अकाउंट से आ ही गई ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और अनुष्का की शादी इटली के मिलान स्थित टस्कनी संपन्न हुई।वहीं अब खबर ये है कि विराट और अनुष्का का रिसेप्शन 21 दिसंबर को दिल्ली में होने वाला है।

शादी की जो तस्वीर विराट ने शेयर की है उसमें वो क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं जबकि अनुष्का शर्मा प्यारी साड़ी में बेहद सुंदर दिख रही हैं। जयमाल की तस्वीर में विराट और अनुष्का दोनो ही खिलाखिलाकर हंसते नजर आ रहे हैं। एक सफल रिलेशनशिप के बाद हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाने की खुशी तस्वीर में साफ झलक रही हैं। साथ ही एक दूसरी तस्वीर में विराट और अनुष्का के संग उनके कुछ रिश्तेदार भी साथ नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और अनुष्का की ये शादी इटली के मिलान स्थित टस्कनी संपन्न हुई।

Back to top button