Relationships

इन पांच तरह के मर्दों से हमेशा दूर रहे महिलाएं!

3) बेअदबी करने वाले मर्द :

ऐसे मर्द अपने कमेंट्स के माध्यम से हमेशा लडकियों को इम्प्रेस करने का प्रयास करते है. वो हमेशा समझते है की वो बहुत कूल है पर दरअसल वो बहुत ही घटिया तरह के मर्द होते है. ऐसे मर्द आपको अपने ऑफिस में या कॉलेज में मिल जायेगे.

4) द राईट वन :

महिलाये हमेशा अपने राईट वन की तलाश में लगी रहती है जबकि उन्हें उन मर्दों की तलाश करनी चाहिए जो उनके लिए राईट हो जिनके विचार आधुनिका हो और वो महिलाओ को अपनी संपत्ति न समझते हो.

5) पोजेसिव टाइप :

ऐसे मर्द जो हमेशा महिलायों पर अपना अधिकार जमाते हो, जो आप की हर बात पर आप को टोके, जो आपके किसी और से बात करने पर ही नाराज हो जाये ऐसे मर्दों से हमेशा दुरी बनाये रखनी चाहिए.

 

Previous page 1 2
Back to top button