सर्दियों में भूल से भी ना करें अपनी त्वचा के साथ ये गलतियाँ, वरना होगा भारी नुक्सान
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन दिनों सर्दियों का मौसम आ चुका है. सर्दियों के आने के साथ-साथ कई तरह के बदलाव आने भी शुरू हो जाते हैं. सर्दियों का सबसे अधिक प्रभाव इंसान की त्वचा पर पड़ता है. जैसे-जैसे सर्दियां शुरु होती हैं वैसे तो ऐसे ही मनुष्य की त्वचा रूखी और बेजान होने लग जाती है. यूं कह लीजिए कि सर्दियों का मौसम हमें इस बात का संकेत देता है कि अब हमें अपनी त्वचा की देखभाल करनी शुरू कर देनी चाहिए.
बहुत सारे लोग गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी अपनी त्वचा पर ध्यान नहीं देते. ऐसे में वह उन चीजों का इस्तेमाल त्वचा पर करते हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें हमें भूल से भी सर्दियों में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि उन प्रोडक्ट से हमें लाभ की जगह हानि ही हानि होना तय है. सर्दियों में लोग उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिनकी उन्हें कोई जरूरत नहीं होती उल्टा उनके स्किन को वह प्रॉडक्ट नुकसान पहुंचा देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही गलतियां बताने जा रहे हैं जो अक्सर लोग ठंड में करने लग जाते हैं. तो दोस्तो आप भी उन गलतियों के बारे में जानकारी इन गलतियों से बचने के प्रयास करें…
सर्दियों में अधिकतर लोगों की त्वचा ड्राई हो जाती है रफ हो जाती है. ऐसे में स्किन पर स्क्रब करना हानिकारक सिद्ध हो सकता है. अगर आप स्क्रब का इस्तेमाल करना ही चाहते हैं तो हफ्ते में सिर्फ एक बार करें. और साथ ही ध्यान रखें कि इसके साथ सौम्य क्लींजर का चुनाव करना जरूरी है. इसके अलावा आप मॉइस्चराइजिंग वाला फेसवॉश भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कुछ लोग लेयरिंग से अनजान रहते हैं. जबकि वह लोग यह नहीं जानते कि सर्दियों में त्वचा के साथ साथ लेयरिंग करना भी कितना जरूरी होता है. सर्दियों में आप मॉइश्चराइजर के इलावा गुलाब जल और टोनर का उपयोग भी कर सकते हैं. इसके इलावा आप घर से बाहर निकलते समय अपने स्क्रीन को अच्छे से ढक कर चले.
सर्दियों में लोग धूप सेकने के लिए अक्सर छत पर बैठ जाते हैं ऐसे में सूर्य की रोशनी उन पर सीधे पड़ती है जिसके कारण उनकी त्वचा रूखी हो जाती है. ऐसे में सनस्क्रीन लगाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
सर्दियों में लोग ठंडे पानी से बचने के लिए ज्यादातर गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं. हालांकि गर्म पानी का एहसास काफी सुकून भरा होता है लेकिन यह गर्म पानी आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता. गर्म पानी के साथ नहाने से मॉइस्चराइज़र को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में गुनगुने पानी के साथ नहाना आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है.