दिलचस्प
2 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने देखा चिकनी चमेली पर क्लास में नाचती इस लड़की का विडियो
भारत में लड़कियों को नाचने गाने का बेहद शौक होता है । मौका चाहे किसी पार्टी का हो या कोई त्योहार वो ठुमके लगाना कभी नहीं भूलती । और जब से भारत में आइटम सांग्स का दौर चला है तब से लड़कियों का नाचने का शौक और भी बढ़ गया है फिर चाहे वो शीला की जवानी हो या मुन्नी बदनाम ।
ऐसा ही एक विडियो सामने आया कुछ दिन पहले जिसमे एक कॉलेज की लड़की चिकनी चमेली नाम के एक गाने पर नाचती हुई देखि जा सकती है । लोगों ने उसके नाच को खूब सराहा । ये शिक्षक दिवस के दिन हुए प्रोग्राम में हुआ ।
इस विडियो को अब तक 70 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर ये विडियो काफी वाइरल भी हुआ ।