रिलेशनशिप्स
यह तीन सवाल बता देंगे कि आपका होने वाला पार्टनर आपके लिए सही है या नहीं….?
2. पास्ट रिलेशनशिप्स
अपने पार्टनर का पास्ट जानना बहुत जरुरी है, इससे हम एक-दूसरे के ऊपर विश्वनीयता और गोपनीयता को बढ़ा सकतें है। यह जान लें कि पास्ट में उसके किसी से रिलेशन थे या नहीं, यदि जवाब हां है तो अलग होने का कारण भी जाने। हो सकता है ये वजहें आपके रिश्ते में भी खलल दाल दें। इससे आप अपने पार्टनर के व्यवहार को अच्छे से समझ सकतें हैं।
3. करियर और भविष्य को लेकर सोच
इस कारण को जान कर आप अपना और अपने होने वाले बच्चों का भविष्य जान सकतें हैं। यदि आपका पार्टनर अपने काम को लेकर संजीदा है और जीवन में बहुत कुछ हासिल करना चाहता है और साथ ही रिश्तों को भी तरजीह देता है, तो ये रिश्ता बस आपके लिए है।
आशा करतें हैं कि ये तीनों जवाब आपके पक्ष में हो।