यह तीन सवाल बता देंगे कि आपका होने वाला पार्टनर आपके लिए सही है या नहीं….?
शादी-विवाह जिंदगी का एक पड़ाव है, जिससे हर किसी को होकर गुजरना पड़ता है। और इसमें कोई कमी न रह जाये या कोई गलती न हो जाये इसलिए हमें रिश्तो के बनने से पहले इन्हें जांचना-परखना पड़ता है।
हम आपको आज बेहद आसान से तीन सवाल बताएंगे, जिससे आप अपने होने वाले पार्टनर की अपने साथ अपनी कम्पैटिबिलिटी को जाँच सकतें हैं-
1.आपको गुस्सा कब आता है?
मानते है कि यह सुनने में ये सवाल बड़ा सीधा सा लगता है, लेकिन इसे जवाब में बहुत से गूढ रहस्य छिपे हैं। आपसी मनमुटाव तो एक ही घर में रहने वाले माँ-बाप और भाई-बहन में भी हो जाता है। लेकिन अगर आप इस सवाल का जवाब जाने जाएंगे तो आपको निर्णय लेने में आसानी होगी कि आपका पार्टनर कहीं शार्ट टेम्पर्ड तो नहीं। कही वो छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा तो नहीं हो जाता। साथ ही, यह भी पूछे की अगर दोनों को गुस्सा आ जाये तो आपका पार्टनर क्या करेगा? इससे आपको आगे के रिश्ते के लिए निर्णय लेने में आसानी होगी।
आगे पढें अगले पेज पर