सबके सामने ओबामा ऐसे मिले मोदी से कि , जिनपिंग की इज़्ज़त की उडी धज्जियां !
हमेशा चीन ने यही चाहा है कि एशिया ही नहीं, पूरी विश्व में भी उस के ताक़त का डंका बजे, एशिया में केवल भारत ही ऐसा देश है जो चीन के रास्ते की रुकावट बन रहा है . चीन अपना कुटनितिक चाल चलते हुये, भारत को घेरने के लिये पाकिस्तान की तरफ़ झूक रहा है और भारत को आंख दिखाने की ग़लती कर रहा है, पर मोदी सरकार के आने के बाद भारत आंख से आंख मिला कर चीन को जवाब दे रहा है. पकिस्तान के संग चीन की दोस्ती क जवाब भारत ने अमेरिका से बेहतर रिश्ते बना कर दे हि दिया है. भाअर्त के इस जवाब से चीन और पाकिस्तान्न दोनो देश घबराये हुये हैं
G२० समिट मैं भाग लेने जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब चीन के एयरपोर्ट पहुंचे थे तब उनके साथ वहां अमर्यादित व्यवहार हुआ था, एवं इस बात की पुष्टि खुद बराक ओबामा ने की थी. चीन के जलन का कारण ये था की ओबामा के दोस्ती का हाथ भारत की और बधा हुआ है
विडिओ देखें अगले पेज पर