![सात सेलिब्रिटी कपल जिन्होनें प्यार के लिए तोड़ दी हिन्दु-मुस्लिम के बीच की दिवारें](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2017/12/hindu-muslim-celebrities-couples-1-12-17.jpg)
7 सेलिब्रिटी कपल जिन्होनें प्यार के लिए तोड़ दी हिन्दु-मुस्लिम के बीच की दिवारें: देखें तश्वीरें
प्यार वो एहसास है जो धर्म, जाति-पात, क्षेत्र की सीमाओं से परे पनपता है .. हां पर दुनिया की दस्तूर और रस्में इसकी राह में रोड़ा जरूर बनती है लेकिन सच्चा प्यार अपनी राह बना ही लेती है । आपने भी प्यार के खातिर अपने धर्म और दुनिया के विरूद्ध जाकर शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों के किस्से कहानियां खूब सुनी होंगी पर आज हम आपको उन स्टार कपल के बारे में बताने जिनके बगावत के बारे में आपको शायद ही पता हो। जी हां, आम लोगों की तरह इन सेलिब्रिटीज के दिल में भी अपने प्यार के लिए वो चाह पनपी जिसके सहारे इन्होंने अपनी पब्लिक फिगर और इमेज को दरकिनार करते हुए दुनिया से बगावत की और अपने मोहब्बत को अज़ाम तक पहुंचाया। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हिंदू-मुस्लिम कपल के प्यार के बारे में जो प्यार के लिए भिड़ गए थें पूरी दुनिया से..
वैसे तो आप हिन्दु-मुस्लिम सेलिब्रिटी कपल के रूप में सैफ और करीना, शाहरुख और गौरी, आमिर और किरण जैसे बॉलीवुड स्टार को तो जानते ही होंगे जिन्होने अपने धर्म से अलग दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी रचाई है पर आज हम आपको उन सेलिब्रेटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे परिचत तो हैं पर उनके प्यार के अफसाने शायद ही आप जानते हों । ये हैं वो कपल जिनका एक पार्टनर हिन्दु तो दूसरा मुस्लिम है..
सुनील शेट्टी को फिल्मों में अपने प्यार के लिए लोहा लेते हुए तो आपने खूब देखा होगा पर क्या आपको पता है रिएल लाइफ में भी सुनिल से पूरी दुनिया से बगावत कर अपने प्यार को अंज़ाम तक पहुंचाया था। दरअसल सुनिल और माना कादरी की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद इनके बीच दोस्ती से प्यार का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन इनका ये रिश्ता इनके घर वालों का मंजूर नही था.. ऐसे में इन्हें अपेन पैरेन्ट्स को मनाने में 9 साल का वक्त लग गया और फिर तब जाकर इन्होनें सबके सामने शादी रचाई।
इरफान खान आज अपने दमदार अदायगी और रफ एंड टफ लुक के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जाने जाते हैं पर इस सख्त मिजाज के हीरो के सीने में भी प्यार भरा दिल धड़कता है । असल में इरफान खान को अपना प्यार सुतापा एनएसडी में मिली थी और इंटर कास्ट होने की वजह से इनके शादी में भी परेशानी आई, लेकिन इन्होने धैर्य से काम लेते हुए परिस्थितियां संभाली और शादी की । आज के समय में ये एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
नसीरुद्दीन शाह और रतना पाठक की मुलाकात भी एफटीआईआई में 1975 के दौरान हुई थी। नसीरुद्दीन उन दिनों अपने पहली शादी के तलाक के तनाव से गुजर रहे थे और तब रतना ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था जिससे ये एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर बाद में शादी कर ली।
क्रिकेटर अजित आगरकर ने अपने करियर के पीक पर फातिमा से इंटर कास्ट शादी की थी हालंकि उनके फैंस इस इंटर रिलीजन मैरिज से खुश नही हुए.. पर ये कपल आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है।
सचिन पायलट कांग्रेस के नेता है और उन्होने भी कॉलेज के प्यार सारा से इंटर कास्ट शादी की है । सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी है और फारुख अब्दुल्ला को इस शादी से कई आपत्ति थी यहां तक कि शादी के बाद काफी दिनों तक उन्होनें सचिन को दामाद के रूप में नहीं स्वीकारा। लेकिन सचिन और सारा ने हार नहीं मानी और बाद में अब्दुल्ला परिवार सचिन को अपना ही लिया।
बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार मनोज वाजपेयी ने भी एक्ट्रेस शबाना रजा से 2006 में इंटर कास्ट मैरिज की थी। आपको बता दें शबाना रजा वहीं हैं जिसे आप नेहा के नाम से भी जानते हैं .. इन्होनें डेब्यू फिल्म ‘करीब’ में बॉबी देओल के अपोजिट काम किया था।
इंटर रिलीजन मैरिज में आईएएस टॉपर टीना और अधर की जोड़ी हाल ही में सबसे लोकप्रिय मामलों में से एक है। टीना डाबी 2015 की आईएएस टॉपर थी जबकि उसी लिस्ट में अथर आमिर उल शफी खान की सेकंड रैंक है। दोनों जब रिजल्ट के बाद पहली बार मिले तो उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया और बाद में शादी भी कर ली। हालांकि उस वक्त लोगों ने इस शादी पर काफी विवाद भी किया था लेकिन टीना और अथर ने सबको नजरअंदाज कर अपने को परवान चढ़ाया।