Interesting
विवाह से जुड़े दुनिया भर में मनाये जाने वाले 15 अजीबो-गरीब रिवाज
10- चुम्बनों की बौछार (स्वीडन)
जब नहीं होंगी मिसेज तो मिलेंगी ढेर सारी किसेज, स्वीडन की इस परम्परा के अनुसार दूल्हा या दुल्हन में से जो टेबल छोड़ कर जायेगा उसके पार्टनर को सब किस करेंगे|
11- दुल्हन पट थूकना, मसाई (केन्या)
केन्या के मसाई में इस परंपरा के अंतर्गत विदाई के समय लड़की का बाप उसके सर और स्तन पर थूकता है और फिर उसे इस भय के साथ विदा करता है कि अगर वो वापस आई तो वो पत्थर बन जाएगी|
12- दुल्हन का अपहरण (रोमानी)
इस परंपरा के अनुसार रोमानी लोग अपने पसंद की युवतियों को बिना उनके माँ-बाप की मर्ज़ी के भगा ले जाते है और २-३ दिन में उन्होंने लड़की को अपने साथ रहने के लिए सहमत कर लिया तो वह उन्ही पत्नी बन जाती है|
अगले पेज पर देखें कुछ और अजीबोगरीब विवाह वधु पर तीरंदाजी, आप दंग रह जायेंगे