विवाह से जुड़े दुनिया भर में मनाये जाने वाले 15 अजीबो-गरीब रिवाज
पूरी दुनिया में शादी विवाह को एक पवित्र बंधन के तौर पर देखा जाता है लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहाँ इससे जुड़े रिवाजो से आप चौंक जायेंगे| देखें कुछ ऐसे ही रिवाज-
1- दुल्हन के मुह पर कीचड़ और गन्दगी फेंकना (स्कॉटलैंड)
जी हाँ सिर्फ कीचड़ ही नहीं शादी के जश्न को मनाने और इसके लिए अपनी खुशियाँ जताने के लिए यह के लोग सॉस, चटनी ,दूध, दही, मलाई, अंडा और जो भी तरल गन्दगी हो सकती है सब दुल्हन पर गिरा देतें है| वहां के लोगों की माने तो ऐसा वो इसलिए करते है, कि जिसने ये सब झेल लिया वो जिंदगी में सबकुछ झेल लेगा| इस रिवाज़ से महिलाओ की सहने की क्षमता आंकी जाती है|
2- सुनियोजित विलाप (चीन)
शादियों में औरतो और वधु का रोना तो आम बात है, लेकिन चीन के तुजिया समुदाय ने तो इसकी पराकाष्ट ही कर दी| इस समुदाय में जिस महिला का विवाह होने वाला होता है वह शादी के महीने भर पहले से ही रोना शुरू कर देती है,शुरुआत के १० दिन बाद उसकी माँ और फिर उसके १० दिन बाद उसकी दादी , एक-एक कर के सभी महिलाएं अलग-अलग स्वर में रोना शुरू कर देतीं हैं| उनका मानना है कि ज्यादा रोने के बाद रोने का मन नहीं करता और फिर युगल हसी-ख़ुशी जिंदगी बिताते हैं|
अगले पेज पर देखें कुछ और अजीबोगरीब विवाह, आप दंग रह जायेंगे