Politics

डिजिटल इंडिया की तरफ मोदी सरकार का एक और कदम अब नहीं पड़ेगी किसी भी दस्तवावेज को रखने की जरुरत!

मोदी सरकार आये दिन भारत को डिजिटल भारत बनाने  के लिए कोई न कोई कदम उठा रहा है| भारत की जनता के लिए बीजेपी सरकार के ट्रांसपोर्ट और आईटी मंत्रालय ने  बुधवार को डीजी लाकर सुविधा की घोषणा कर दी है| इस सुविधा के जरिये आप अपने सभी जरुरी दस्तावेजों को इस लाकर में ऑनलाइन रख सकेंगे| और जरुरत पड़ने पर इसे सम्बंधित व्यक्ति को भी दिखा सकेंगे|

digital locker india :

digital locker india

इस लाकर के लिए आप कल से http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की मदद से  रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और उसके बाद आप अपने सभी जरुरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट, आरसी, पण कार्ड और आधार कार्ड जैसे जरुरी कागजों को रख सकेंगे| अब आप को इन्हें साथ ले जाने क जरुरत नहीं पड़ेगी|

मान लीजिये आप अपने वहां से कही घूम रहें है और पुलिस ने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की चेकिंग के दौरान मांग कर ली , तो आपको अपने स्मार्टफ़ोन से ये दस्तावेज उक्त अधिकारी को दिखाना है और वह अपने स्मार्टफ़ोन से दखाए गए दस्तावेज की पुष्टि कर लेगा|

सरकार के इस कदम से आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी| साथ ही साथ अब दस्तावेजों के खोने पर आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे| एक आम इंसान के लिए सड़क पर सभी दस्तावेजों को लेकर घूमना कितना मुश्किल होता है| ऐसे में केंद्र सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है|

मोदी सरकार के इस कदम को तकनिकी क्षेत्र से जुड़े लोग और खासकर युवा वर्ग बहुत ही पसंद कर रहा है| सरकारी कार्यालयों में भी इस डीजी लाकर से कई बदलाव देखने को मिलेंगे , अब घोटालों के समय कोई दस्तवेज नही जलेगा|

Back to top button