सड़क पर घूम रही थी भिखारन की तरह, पुलिस ने पकड़ा ने पकड़ा तो सच्चाई जान कर होश उड़ गए
हैदराबाद: भारत में नरेन्द्र मोदी की सरकार आने से कईं बदलाव नजर आ रहे हैं. आये दिन मोदी जी कोई न कोई नई पहल करके भारत को उन्नत करने में लगे रहते हैं. इससे पहले शायद किसी प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों के बारे में नहीं सोचा होगा, जितना अब सोचा जा रहा है. कभी भारत में करप्शन को रोकने के लिए नोटबंदी की जा रही है तो कभी टैक्स हटा कर सभी चीज़ों पर जीएसटी लगाई जा रही है. ऐसे में अब एक बार फिर से भारत सरकार ने एक नई पहल करने की ठान ली है. इस बार भारत सरकार भिखारियों के हित के लिए ठोस कदम उठाने वाली है. जानकरी के अनुसार इस बार भारतीय सरकार भिखारियों को हैदराबाद से उठा कर रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज रही है. ऐसे में भारत के हाथ दो ऐसी भिखारने लगी, जिनकी असलियत जान कर सभी दंग रह गये. चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला क्या है…
इवांका ट्रंप के हैदराबाद दौरे
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के हैदराबाद दौरे के दौरान पुलिस और सरकार मिलकर हैदराबाद के पॉश इलाके से भिखारियों को उठा कर रिहैबिलिटेशन सेंटर भिजवा रही है.से में पुलिस हाथ दो ऐसे महिलाएं लगी हैं, जो दिखने में भले मामूली हैं लेकिन बहुत पढ़ी लिखी हैं. पुलिस को इस बात का यकीन तब हुआ जब उन्होंने पुलिस को फराटे इंग्लिश में अपनी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस सन्न रह गयी. जब पुलिस ने उन महिलायों के बारे में पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि वह दोनों काफी अमीर घराने से तालुक रखतीं हैं. इनमे से एक महिला की उम्र 50 वर्ष है और उसका नाम फर्जोना है. फर्जोना ने बताया कि उसने बिजनेस में महारत हासिल की हुई है. और वह अमेरिका में एक अकाउंटेंट रह चुकी है. इसके इलावा उसका बेटा वहां आर्किटेक्चर की पढाई पूरी कर चुका है.
पति की मौत के बाद रहती थी बीमार
फर्जोना ने बताया कि वह कुछ साल पहले ही भारत आई है. उसने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी. जिसके बाद वह हैदराबाद के एक बाबा को मिली और यहीं उसने भिखारन की जिंदगी जीना शुरू कर दिया. फर्जोना ने बताया कि वह हैदराबाद के आनंदबाग अपार्टमेन्ट में रहती है. उसको यहाँ के एक प्रसिद्ध बाबा ने दरगाह पर बैठ कर भीख मांगने की सलाह दी थी. जिसके बाद से ही वह रोज़ वहां भीख मांगने जाती थी.
फर्जोना के बयान के बाद पुलिस ने उसके बेटे को भारत बकाया और उसकी माँ को उसे वापिस सौंप दिया. इसके इलावा दूसरी महिला जिसका नाम राबिया बसीरा है, पुलिस ने जब उसको पकड़ा तो उसने बताया की वह काफी अमीर घराने से है और उसके पास हैदराबाद में ही ज़मीन और ज़ायदाद है. राबिया बसीरा ने पुलिस को कहा कि वह ग्रीन कार्ड की मालकिन है. लेकिन, उसके भाईयों ने मिलकर उसको ज़ायदाद से बेदखल कर दिया था. जिसके बाद से वह मानसिक रूप से कमजोर हो गयी और मन की शांति के लिए भीख मांगने लग गयी थी. पुलिस ने मामले की कारवाई करके उस महिला को भी उसके घर वापिस पहुंचा दिया है