सऊदी से वापस आई लड़की ने सुनाई शेख के जुल्म की दास्तां, उन्होंने मुझे कमरे में कैद कर लिया और..
एजेंट्स के बहकावे में आकर एक लड़की सऊदी अरब पहुंच गई. एजेंट्स ने इस लड़की को नौकरी दिलाने का वादा किया था. यह लड़की सऊदी अरब जाकर शेख के चंगुल में फंस गई थी जिसके बाद उसने भारत से मदद की गुहार लगाई. खुशी की खबर यह है कि धोखे से सऊदी पहुंचने वाली रीना भारत वापस आ चुकी है. आज सुबह रीना दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट से सीधे अपने गांव के लिए रवाना हुई. रीना पंजाब के गांव बोदल कोटली की रहने वाली हैं. वापस आने के बाद रीना ने अपने ऊपर हुए जुर्म की दास्तां सुनाई.
सऊदी अरब में इस तरह किया जाता है सलूक
वापस आने पर रीना ने बताया कि सऊदी में उन्हें बहुत मारा-पीटा जाता था. उन्होंने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि वहां से बचकर निकल आने में उन्हें कामयाबी मिली. रीना ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पति के इलाज के लिए उसे पैसों की ज़रुरत थी. इस वजह से वह विजिटर वीजा पर दुबई गई थी. दुबई में कुछ घंटे बिताने के बाद दूसरे एजेंट ने उसे सऊदी यह कहकर भेजा कि उसे एक शेख के घर पर काम करना है और इसके बदले में उसे 1012 दिरहम मिलेंगे.
रीना ने बताया कि अग्रीमेंट के हिसाब से उसे सैलरी और सुविधाएं नहीं मिल रही थी. उसने शेख को जब उसे वापस भारत भेजने की बात कही तो उसने रीना को अपने गांव अपने परिवार के पास भेज दिया. शेख के परिवार वाले रीना से गलत तरीके से पेश आते थे. वहां जुल्म ढाने वाली महिलाएं होती थीं. कई बार तो रीना के मन में आत्महत्या का भी ख्याल आया.
ऐसे छूटी सऊदी में शेख की कैद से
आगे रीना ने बताया कि वह किस तरह से भागकर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने मदद करने की बजाय वापस उसे उसकी मालकिन को सौंप दिया. वापस ले जाने के बाद उन्होंने मुझे कमरे में कैद कर लिया और मुझसे रात-दिन काम करवाने लगे. मुझे खाना भी एक वक़्त का ही मिलता था. भारत भेजने की बात कहने पर वह मुझसे ढाई लाख की डिमांड करते थे. एक दिन भाग्य से किसी का मोबाइल रीना के हाथ लग गया और उसने पिता के घर के पास रहने वाले सोनू को फ़ोन किया. सोनू भी सऊदी अरब में ही काम करता है.
रीना ने सोनू से बात की और कहा कि वह एक विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दे. सोनू ने ऐसा ही किया जिसके बाद मेरे रिश्तेदारों ने भारत सरकार तक यह सूचना पहुंचाई. कुछ दिन बाद इमीग्रेशन के अफसर शेख के घर आये और रीना को वहां से आज़ाद किया. रीना ने अपनी आज़ादी के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सांसद भगवंत मान को धन्यवाद कहा है. उसने कहा कि उनके प्रयत्नों की वजह से ही आज वह अपने घर पर हैं.