इंटरव्यू के दौरान विद्या ने किया दर्द बयां कहा– ‘मुझे लोग अटेंशन नहीं देते थे और मैं पागलों..’
अभिनेत्री विद्या बालन काफी समय से महिला प्रधान फिल्में ही कर रही हैं. विद्या को बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में देखे हुए काफी टाइम हो गया है. विद्या बाकी अभिनेत्रियों से हटकर हैं. उन्हें जीरो साइज़ फिगर और छोटे कपड़े पहनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस बात को लेकर लोग उनका मजाक भी बनाते हैं. विद्या कई बार अपने वजन और फैशन को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. लेकिन अपने अभिनय से वह सबका मुंह बंद कर देती हैं. आजकल विद्या अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का प्रमोशन करने में बिजी हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान विद्या ने एक रिपोर्टर को जमकर हड़काया. उस रिपोर्टर ने विद्या की बॉडी को लेकर एक सवाल पूछ लिया था. क्या था पूरा मामला, आईये जानते हैं.
वजन बढ़ने के सवाल पर भड़कीं विद्या
दरअसल एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रिपोर्टर ने विद्या से पूछा, “क्या आप अब सिर्फ महिलाओं पर आधारित फिल्में करेंगी या अपना वजन कम करने पर भी ध्यान देंगी?” फिर क्या था, विद्या को यह सवाल सुनते ही गुस्सा आ गया. विद्या ने गुस्से में बोला, “मैं जो कर रही हूं उससे बहुत खुश हूं. अगर आप लोग अपना नजरिया बदलेंगे तो बड़ी मेहरबानी होगी.” जब भी विद्या से बॉडी शेमिंग पर बात होती है, तो हर बार वह गजब का जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर देती हैं
बहुत से रिजेक्शन किये बर्दाश्त
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विद्या ने कहा था, “मैं बचपन में बहुत मोटी थी और खुश थी. मुझे लगता है मैं सुंदर थी. मैं घर पर बहुत एंज्वॉय करती थी. लेकिन जब मैं घर से बाहर निकलती थी तो लोग मुझसे कहते थे कि मुझे अपना वजन कम कर लेना चाहिए. विद्या ने आगे कहा, “जब मैं बड़ी हुई तो लोगों का अटेंशन न मिलने पर परेशान होती थी क्योंकि मैं मोटी थी. मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं वैसी नहीं हूं जो कोई भी लड़का मुझे अटेंशन दे. इसके बाद मैंने अपना वजन कम करना शुरू किया. मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से रिजेक्शन बर्दाश्त किए. एक लंबे समय के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि ये सब कभी खत्म नहीं होने वाला है.”
रोल के लिए कम करना पड़ा वजन
आगे बताते हुए विद्या ने कहा कि, “एक्ट्रेस बनने के बाद बहुत बार मुझे रोल के हिसाब से अपना वजन कम करना पड़ा. मैं पागलों की तरह अपनी बॉडी पर काम करती थी. लेकिन कुछ समय बाद मैं फिर से वेट गेन कर लेती क्योंकि मेरा बॉडी स्ट्रक्चर ही ऐसा है. मैं अपनी बॉडी के साथ खुश हूं. लोग तो बॉडी के बारे में कुछ न कुछ बोलते रहेंगे. उनकी सोच कभी नहीं बदलने वाली.”