कुरूपता से तंग आकर की शादी से कुछ दिन पहले खुदखुशी, इस लड़की की कहानी पढ़ कर आप भी रो पडेंगे।
रांची: लड़कियों की ज़िन्दगी आसान नहीं है. एक लड़की को जाने कितनी कठिनयियो से गुजरना पड़ता है. पहले बचपन से लेकर जवानी तक वह अपने माँ बाप की आँखों का तारा होती है, लेकिन, बड़े होने के बाद उनकी शादी उनसे माँ बाप का साया दूर कर देती है. लड़कियों की ससुराल जाने की रीत आज से ही नही बल्कि कईं पीडियो से चली आ रही है. ऐसे में लडकियाँ अपना रिश्ता तह होने के बाद ढ़ेरों सपने सज़ा लेती हैं. उनका आने वाला पति और उसके घरवाले कैसे होंगे ये सोच हर लड़की के मन में लाखों सवाल उत्पन होते रहते हैं. लेकिन, भला कोई लड़की ये नहीं जानती कि उसका आने वाला परिवार उसको दिल से अपना पायेगा या नहीं. कुछ ऐसा ही अजीबो गरीब मामला हाल ही में हमारे सामने आया है. जहाँ एक लड़की ने शनिवार
कुछ लोगो का मानना है कि घर मे लड़कियां बदकिस्मती से पैदा होती हैं पर आज की घटना ने उसे गलत साबित कर दिया. एक मेधावी छात्रा जो नौकरी के लिए निरन्तर पढ़ाई कर रही थी, उसने बीती रात्रि को खिड़की से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. खबर के मुताबिक लड़की झारखंड राज्य के चतरा जिले की रहने वाली थी. कुछ सालों से नौकरी के सिलसिले में वह रांची में पढ़ाई कर रही थी. ये घटना दूसरे मामलों से बिल्कुल अलग है ये बात आप पूरा मामला जानने के बाद समझ जाएंगे . क्योंकि, लड़की ने अपने परिवार की इज्जत और पगड़ी बचने के लिए खुद का बलिदान दे दिया. चलिये जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या था…
मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट
दरअसल, यह वाकया सोमवार रात्रि का है . जब लड़के के परिवार के सभी लोग सो रहे थे. सुबह जब खिड़की के पास लटकती लाश मिली तो वहां रहने वाले लोगों के होश उड़ गए. मकानमालिक राजदीप सिंह का कहना है कि वह लड़की काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर परेशान थी. इसके बाद जब पुलिस द्वारा रूम की जांच की गई तो उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. इस सुसाइड नोट ने सबका दिमाग सन्न कर दिया क्योंकि ख़त में जो लिखा था, वह काफी दर्द भरा था.
सुसाइड नोट में लिखी थी अपनी आपबीती
मृतका ने खुद की जान कुर्बान करने से पहले अपने परिजनों से माफी मांगी और कहा – “मैं अपने परिवार वालो का नाम रौशन करना चाहती थी. पर मै उसके काबिल नही हूँ, कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लूं लेकिन, हर बार पिछड़ जाती हूँ. प्लीज आपसब मुझे माफ़ कर देना, मै अपने माँ के पास जा रही हूँ”. जानकारी के अनुसार लड़की के परिजनों से पता चला कि कुछ साल पहले ही उसकी माँ का निधन हो गया था जिस वजह से वो काफी परेशान रहा करती थी. इस सुसाइड नोट के बाद एक और खुलासा हुआ जिसे सबके मन को झकझोर दिया.
मै शादी के लायक नही हूँ…
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मृतका ने मरने से पहले अपनी शादी की बात का जिक्र किया था. उसके अनुसार वह दूसरों की तरह सुंदर नही थी इसलिए वह खुद को शादी करने की हकदार नही समझती थी. जबकि, परिवार वालों के अनुसार वह अपनी माँ की तरह दिखने में काफी सुंदर थी. इसके बावजूद भी लड़की हमेशा होने वाले ससुराल को लेकर चिंतित रहती थी, हमेशा यह सोचकर कुढ़ती थी कि उसके ससुराल वाले कैसे होंगे? वो मुझे पसंद करेंगे या नही? परिवार वालो को मेरी शादी की वजह से कितनी परेशानियां उठानी पड़ेगी? ये सब बातें उसके मन को खलते रहती थी इसलिए उसने इन सब बातों से तंग आ कर अपनी जान दे दी.
राँची शहर में हर साल कई लड़कियां इस तरह मौत को गले लगा लेती हैं इसका मतलब ये नही की वे कायर होती हैं बल्कि, उनके ऊपर शादी का प्रेशर सर चढ़कर बोलने लगता है. ऐसा ही कुछ डिस लड़की के साथ भी हुआ था शायद इसलिए अगले दिन इस तरह लाश को फंदे से झूलते देख सबकी सांसे रुक गयी . पूछताछ से पता चला कि लड़की खुद को कुरूप और एक अयोग्य बहु मानती थी. इसलिए उसने खुद को उस परिवार कर काबिल नही समझ और मौत को गले लगा लिया. इस घटना ने उन परिवार वालो की भी आंखे खोल दी है, जो अपनी बेटियों को ये धमकी देते हैं कि अच्छे नंबर नही लायी तो वह उसकी शादी करा देंगे. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की करवाई शुरू कर दी है.