Politics

7 कारण आखिर क्यूँ शायद 5 साल पूरे करने से पहले ही गिर जाएगी केजरीवाल सरकार !!

5- कुर्सी  का लालच 

पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल में चुनावों को जीतने का लालच बहुत अधिक देखा जा सकता है, शायद यही कारण है की आम आदमी पार्टी ज़्यादा समय पंजाब चुनाव जीतने की तयारी पर दे रही है और दिल्ली की जनता को राम भरोसे छोड़ रखा है ।

6- अनुभवी नेताओं की कमी 

पार्टी के चुनिन्दा नेताओं को छोड़ के ज़्यादातर लोगों को राजनीति का कोई भी ज्ञान नहीं है । पार्टी के पास ऐसे कोई भी नेता नहीं है जो विरोधियों की चालों को समझ सकें और उनका सही प्रकार से उत्तर दे सकें ।

7- जहां से शुरू वहीं से खत्म 

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने आंदोलनों का बहुत सहारा लिया । देश के कोने कोने से लोग आम आदमी पार्टी के साथ आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आए । परंतु अब यही आंदोलन इस पार्टी का खात्मा भी कर सकता है क्यूंकी दिल्ली का युवा भी ये बात समझ चुका है की केजरीवाल सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं ।

Previous page 1 2
Back to top button