सेना के जवान पर ब्रैस्ट घूरने का आरोप लगाने वाली विद्या बालन को एक रिपोर्टर ने कहा – ‘मोटी’ और फिर….
मुम्बई – विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का प्रमोशन करने में वयस्त हैं। हाल ही में विद्या बालन ने आर्मी के जवान पर बेहद गंभीर आरोप लगाया था जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में रही थी। दरअसल, हिन्दी न्यूजपेपर नव भारत टाइम्स के दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने एक आर्मी के जवान पर उनके ब्रैस्ट घुरने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यौन शोषण हमेशा से होता रहा है। लेकिन आज लोग इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं और दुनिया के सामने अपने साथ हुए यौन शोषण के हादसों को रख रहे हैं। अब वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। vidya balan slams a journalist.
रिपोर्टर ने पूछा वजन को लेकर सवाल
दरअसल, विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में पहुंची थीं। जहां विद्या से एक रिपोर्टर ने उनकी बॉडी को लेकर एक सवाल पूछ लिया। रिपोर्टर ने विद्या से पूछा कि, ‘क्या आप अपना वजन कम करने पर भी ध्यान देंगी।’ हालांकि, ये सवाल सुनते ही विद्या के होश उड़ गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि, ‘मैं जो कर रही हूं उससे बहुत खुश हूं। अगर आप लोग अपना नजरिया बदलेंगे तो बड़ी मेहरबानी होगी।’
बचपन में बहुत मोटी थी विद्या
एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने खुद कहा था कि, वो बचपन में बहुत मोटी हुआ करती थीं। विद्या के मुताबिक एक्ट्रेस बनने के बाद बहुत बार मुझे रोल के हिसाब से अपना वजन कम करना पड़ा। लेकिन कुछ दिनों बाद ही मेरा वजन फिर बढ़ा जाता है, क्योंकि मेरा बॉडी स्ट्रक्चर ही ऐसा है। गौरतलब है कि हाल ही में विद्या ने एक आर्मी के जवान पर बेहद आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए कहा था कि, जब वो कॉलेज के दिन में थी तब एक दिन उन्हें ब्रैस्ट को एक आर्मी का जवान घूर रहा था और उन्होंने उसे डांटा था।
क्या कहा था विद्या बालन ने
एक इंटरव्यू के दौरान एक वाकया शेयर करते हुए विद्या बालन ने एक आर्मी के जवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक आर्मी जवान मेरे ब्रेस्ट घूर रहा था और कुछ देर बाद उसने मुझे आंख मारी थी। विद्या ने बताया, मैं कॉलेज के दिनों में चेंबूर से वीटी जाने के लिए लोकल ट्रेन से सफर किया करती थी। ट्रेन में अक्सर मुझे कोई पिंच करता तो कोई चिकोटी काटता था। इसी दौरान एक दिन एक आर्मी जवान वीटी स्टेशन पर खड़ा था और लगातार मेरी तरफ देख रहा था। आर्मी का जवान मेरे ब्रेस्ट को घूर रहा था और फिर कुछ देर बाद उसने आंख मार दी। देखें वीडियो-