Trending

आतंकियों के लिए आतंक का नाम है डोभाल

पाकिस्तान की नापाक हरकतों से भारत कई वर्षों से परेशान रहा है। चाहें वो क्रॉस बॉर्डर हमलों की बात हो या आतंकियों को भेज कर भारत में हमले करने की बात हो , पाकिस्तान किसी भी ओछी हरकत से पीछे नहीं हटा है, भारत ने पकिस्तान से सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाने के भी भरशक प्रयास किये।

लेकिन शायद पाकिस्तान के नसीब में भारत की दोस्ती लिखी ही नहीं है। हाल ही में भारत ने पाकिस्तान से आया वार्ता के कई न्योतों को ठुकरा दिया है। और पकिस्तान को चारों खाने चित्त करने में सबसे बड़ा योगदान है भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का। पाकिस्तानियों के लिए डर का नाम बन चुके डोभाल ने पाकिस्तानियों को भारत के आगे घुटने टेकने पे मजबूत कर दिया है।

पकिस्तान की सभी नापाक हरकतों का डोभाल वक़्त से पहले ही पता लगा लेतें थे चाहे ये अफ़ग़ानिस्तान या किसी अन्य जुड़े देश की बात ही क्यों न हो? पाकिस्तान की सभी रणनीतियों की बारीकियों को डोभाल समझतें थें और यही कारण है कि डोभाल का खौफ पाकिस्तान को खाये जा रहा है।

Back to top button