Politics
आम आदमी पार्टी के मंत्री संदीप की काली करतूत का हुआ पर्दाफाश
केजरीवाल और उनकी पार्टी महीनों से यही चिल्ला रहे हैं मोदी जी हमें काम करने नहीं देते, मोदी जी हमारे नेताओं को फंसा रहे हैं और केंद्र सरकार पर अन्य कई झूठे आरोप । परंतु जो सच केजरीवाल के महिला मंत्री संदीप कुमार के बारे में सामने आया है वो चौंका देने वाला है ।
संदीप को 2 महिलाओं के साथ आपत्तीजनक स्थिति में पाया गया और इसकी सीडी एबीपी न्यूज़ ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख श्री अरविंद केजरीवाल को सौंप दी। आइये आपको दिखाते हैं आम आदमी पार्टी के इन मंत्री की काली करतूतों की कुछ तस्वीरें :
इस पूरे मसले को जानने के लिये विडिओ देखें अगले पेज पर