Trending

रात में आते हैं भुत-प्रेतों के डरावने सपने, तो करें वास्तुशास्त्र के ये उपाय

सोते समय हर इंसान को सपने आना आम बात है। लेकिन, अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों के सपने बेहद डरावने होते हैं और वो सपना देखने के बाद काफी डरे हुए होते हैं। हालांकि, कुछ डरावने सपनों का अर्थ शुभ तो कुछ सपनों का अर्थ अशुभ होता है। अमुमन देखा जाता है कि रात में अगर कोई बुरा सपना देखता है तो वह डर जाता है और नींद बीच में ही टूट जाता है। इन बुरे और डरावने सपने से बचने के लिए वास्तुशास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। वास्तुशास्त्र के इन उपाय को करने से आपको डरवाने सपने आने बंद हो जाएंगे।

वास्तुशास्त्र के मुताबिक करें ये उपाय

अगर आप रात में आने वाले डरावने सपनों परेशान हैं तो सोने से पहले अपने हाथों और पैरों को धो लें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वास्तुशास्त्र के मुताबिक, कभी भी बेडरूम में पितरों की कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि ऐसी तस्वीरें घर में लगाना नकारात्मक शक्तियों को बुलावा देना है।

अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक उसके बिस्तर के नीचे लोहे की कोई चीज जरूर रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

अगर, आपको अक्सर बूरे और डरावने सपने आ रहे हैं तो कभी भी अंधेरे कमरे में न सोये। कमरे में धीमी रोशनी जलने दें।

 डरावने सपने आने पर अपनाएं ये भी उपाय

अगर आपको रात में सोते वक्त डरावने सपने आ रहे हैं तो तो सोने से पहले ॐ हरये नमः जाप करें।

सिरहाने के नीचे तीन मोरपंख रखें, इससे भी बुरे सपने आते बंद हो जाएंगे।

आप अगर डरावने और बूरे सपने की वजह से नींद से डर कर जाग गए हैं तो ॐ नारायणाय नम: ….ॐ नारायणाय नम: ….ॐ नारायणाय नम: का जाप करते हुए फिर से सोने की कोशिश करें।

समय के हिसाब से अलग होता है सपनो का अर्थ  

सपना हमने कब देखा ये बहुत मायने रखता है। यदि स्वप्न अधिक भयानक और रात्रि 12 से 2 बजे देखा हो तो शिव जी का नाम स्मरण करना चाहिए। इसके बाद सुबह जल्दी उठे और शिवमंदिर में जाकर जल चढ़ाएं। अगर बुरा सपना 4 बजे आये, तो सुबह उठकर बिना किसी से कुछ बताये तुलसी के पौधे के सामने खड़े होकर अपना स्वप्न दोहराएं। इससे आपको लाभ मिलगा। यदि स्वप्न बहुत बुरा है और घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो सुबह उठकर सफेद कागज पर अपने सपने को लिखें और फिर उसे जला दें औऱ राख को नदी में बहा दें। इससे भी लाभ होगा।

यह भी जानें – सपने में बहता पानी देखना

Back to top button