Breaking news

भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे देशविरोधी नारे लगाने वाले जेएनयू छात्र नहीं दे सकेंगे वोट

जेएनयू के देशविरोधी नारे लगाने वाले छात्रों को विद्यालय के नियमो के उलंघन और अनुशासन हीनता के तहत दोषी पाया गया है, (JNU Anti National) और ऐसे  16 छात्रों को 9 सितम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनावों से साफ तौर पर बाहर कर दिया गया है और इनका नाम भी मतदाता सूची से हटा दिया गया है।

RamaNaga_2749326f_2992505f

छात्र संघ के सदस्य रामा नागा ने बताया

जेएनयू छात्र संघ के सदस्य रामा नागा ने बताया, ‘‘जेएनयू के चुनाव आयोग ने आज जब मतदाता सूची पेश की तब हमने पाया कि हमारे नाम सूची में शामिल नहीं हैं। मानक प्रावधान के अनुसार हम प्रशासनिक अधिकारी के पास अपना नाम सूची में शामिल कराने गए लेकिन हमें बताया गया कि उन्होंने हमारे नाम काट दिए हैं क्योंकि 9 फरवरी की घटना के सिलसिले में हमारे खिलाफ जुर्माना लंबित है।’’

आरोपी छात्रों का कहना है कि उक्त घटना के बाद से ही विश्वविधयालय का ओरशं हमें परेशान कर रहा है। 23 अगस्त को हमारे खिलाफ दण्ड का आदेश आया और हमें इसके लिए सिर्फ 15 दिनों की मोहलत दी गई है।जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं। वह छात्र संघ में एबीवीपी के एकमात्र सदस्य हैं। छात्र संघ चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस विषय में उसकी कोई भूमिका नहीं है और संबद्ध छात्रों को अपने संबद्ध विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों (एओ) से मंजूरी लेने की जरूरत है ताकि सूची में वे अपना नाम शामिल करा सकें।


 

Back to top button