बड़ी खबर: पीएम मोदी ने इन बच्चियों के नाम कर दी अपनी सारी कमाई..
लोकतन्त्र में जनता जिसे चुनती है उसके हर काम का हिसाब मांगती है और सरकार की भी जनता के प्रति जवाबदेही पर बनती है.. लोग सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हैं और वर्तमान मोदी सरकार पर भी कुछ ऐसे ही सवाल रहे हैं । ये सरकार की निष्ठा का सवाल है और ऐसे में हम आपको वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस कार्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपके मन से ऐसे सारे सवाल खत्म हो जाएंगे। ये तो आप जानते ही हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी हमेशा खुद को देश का प्रधानमंत्री कहलाने के बजाए प्रधानसेवक कहलाना पसंद करते हैं और इसी रूप में देश हित में वो सेवा करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस सेवा के बदले उन्हे जो पारिश्रमिक मिलता है उसे भी वो खुद प्रयोग करने की बजाए दान कर देते हैं। जी हां सूत्रों की माने तो हाल ही में पीएम मोदी ने अपनी कमाई एकबार फिर बच्चो में दान कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पीएम मोदी इस वक़्त प्लास्टिक मनी द्वारा यानि कैशलेस तरीके से अपने खर्चे कर रहे हैं। आरटीआई के जरिए से आई जानकारी के अनुसार 2016 में पीएम मोदी की आय 19 लाख 20 हजार रुपए सालाना थी यानि 1 लाख 60 हजार रुपए प्रतिमाह। आपको बता दें कि इतना कमाने के बावजूद भी पीएम मोदी देश के एक अमीर राजनेता नहीं हैं। क्योंकि पीएम मोदी अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं.. पीएम बनने के बाद भी उन्होंने अपनी साल भर की सैलरी के 21 लाख रुपये गुजरात सरकार में के लिए काम कर रहे ड्राइवरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बच्चियों की शिक्षा के लिए दान कर दिए थे.. मतलब साल भर की कमाई उन्होंने बच्चियों के नाम कर दी।
देश हित में दान करते हैं अपना वेतन
अक्सर देश के विरोधी राजनीतिक दल और जनता भी पीएम मोदी के विदेशी दौरे से लेकर उनके व्यक्तिगत खर्चों पर सवाल उठाती रहती है ..ऐसे लोगों के लिए ये जानना आवश्यक है कि जिस पीएम के खर्चों को लेकर वो सवाल खड़े करते हैं वही पीएम अपने वेतन का अधिकांश हिस्सा देश हित में दान करते रहते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़्यादातर अपनी सैलरी दान कर देते हैं। ‘जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री भी थे तब भी ऐसा ही करते थे।’ एक अफ़सर ने बताया, जब उन्होंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था तब 21 लाख रुपये उन्होंने गुजरात की बेटियों के नाम कर दिया था, जिससे वो आगे पढ़ सकें। साथ ही नेपाल में भूकंप आने के वक़्त भी उन्होंने अपनी एक माह की आय यानि 1 लाख 60 हजार रुपये दान कर दिए थे। इसके अलावा भी वो विभिन्न अवसरों पर अपनी बचत के पैसे दान करते रहते हैं।
इतनी है पीएम मोदी की संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पीएम मोदी के पास 31 मार्च 2016 तक 90 हजार से कुछ कम रुपए कैश और बैंक खाते में केवल 2 लाख 9 हजार रुपए थे। इसके अलावा उनके पास करीब 2 लाख रुपये कीमत का सोना है। आपको बता दें कि लगातार तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री और तत्कालीन प्रधानमन्त्री मोदी के पास ना तो अपना कोई घर है और ना ही कोई कार। उनकी माँ आज भी अपने पुराने घर में ही रहती हैं।