Trending

अच्छे-अच्छे बॉडी बिल्डरों की हवा टाइट हो जाती है जब उनका सामना होता है इस महिला बॉडी बिल्डर से

आपने जिम में कई बॉडी बिल्डरों को घंटों पसीना बहते हुए देखा होगा। कई बॉडी बिल्डरों की बॉडी देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे वह कोई आदमी नहीं बल्कि दैत्य हो। वह अपने आपको ऐसा बनाने के लिए काफी समय से मेहनत करते हैं। जिन लोगों को बॉडी बिल्डिंग का शौक होता है वह बचपन से ही इसके लिए लग जाते हैं। एक समय ऐसा भी आता है जब लोग उनकी बॉडी देखकर उनके जैसा बनना चाहते हैं।

बॉडी बिल्डिंग की फिल्ड में आ गयी हैं कई लड़कियां:

अक्सर बॉडी बिल्डरों का नाम आते ही दिमाग में जो छवि बनती है वह एक पुरुष की होती है। लेकिन जनाब वो समय चला गया जब केवल एक पुरुष ही इस फील्ड में अपना कैरियर बनाता था। अब इस फिल्ड में कई लडकियाँ भी आ गयी हैं। बॉडी बिल्डिंग करने वाली ये लड़कियां किसी लड़के से कम नहीं होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला बॉडी बिल्डर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी बॉडी देखने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों की हवा टाइट हो जाती है।

14 साल की उम्र में ही ठान लिया था बनना है बॉडी बिल्डर:

केवल 14 साल की उम्र में ही इस महिला ने ठान लिया था कि उसे बॉडी बिल्डर ही बनना है। आज यह महिला इस खेल की दो अलग-अलग शैलियों में छः टाइटल की विजेता है। जी हाँ हम जिसकी बात कर रहे हैं वह कोई और रूस की पॉवर लिफ्टर नतालिया कुजनेत्सोवा हैं। इन्होने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की कुछ तस्वीरें पोस्ट करके शानदार वापसी की घोषणा की है। नतालिया की इन तस्वीरों को देखने के बाद अच्छे-अच्छे बॉडी बिल्डरों की भी हालत ख़राब हो जाएगी।

अब नतालिया बतौर कोच करेंगी काम:

पिछले साल 2016 में नतालिया ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। लेकिन लगता है कि अब ज्यादा दिन तक वह इस खेल से दूर नहीं रह पाएंगी। हालांकि इस बार नतालिया बतौर कोच काम करेंगी। वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन नतालिया तीन बार बेंच प्रेस और तीन बार डेडलिफ्ट चैंपियन रह चुकी हैं। नतालिया ने बताया कि जब उन्होंने 14 साल की उम्र में जिम ट्रेनिंग शुरू की तो उनका वजन केवल 40 किलो था। आज इतने सालों तक मेहनत करने के बाद उनका वजन 90 किलो है।

Back to top button