Politics

दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली, आसमान में चढ़ी स्मॉग की चादर, एयर लॉक’ की स्थिति

नई दिल्ली: दिवाली की रात दिल्ली की हवा में जो जहर फैला था वह कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सर्दी की दस्तक के साथ यह जहरीला स्मॉग बढ़ता ही जा रहा है। शायद यही वजह है कि पिछले दो दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ता ही जा रहा है। असमान में स्मॉग की परता भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। स्मॉग का असर इस तरह से बढ़ता जा रहा है कि आज सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम थी।

बन रहे नियमों पर नहीं किया जा रहा अमल:

इसके साथ ही स्मॉग का बुरा असर यह हो रहा है कि लोगों को साँस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने आँखों में जलन की भी शिकायतें की हैं। बच्चों में फेफड़ों से जुडी समस्याएँ सामने आ रही हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग इसकी वजह स्मॉग और मौसम में होने वाले परिवर्तन को बता रहा है। जानकारों के अनुसार जो नियम बन रहे हैं उनपर अमल नहीं किया जा रहा है। इस वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और बढ़ता जा रहा है।

लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है रोड पर:

आपको बता दें दिल्ली की हवा खराब होने के पीछे कई कारण है। सोमवार सुबह दिल्ली में कई जगहों पर हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक देखा गया। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम का स्तर बहुत ज्यादा देखा गया है। बढ़ते स्मॉग की वजह से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। जानकारों के अनुसार मौसम में बदलाव ना होने की वजह से इस बार ठंढ भी नहीं आ पा रही है। नवम्बर की शुरुआत सामान्य से गर्म हुई है। पिछले दो सालों से नवम्बर में तापमान 30 डिग्री नहीं रहा है।

प्रदूषण की वजह से देर से आती दिख रही है सर्दी:

हवा की गति कम होने और दिशा में परिवर्तन ना होने की वजह से ही सर्दी नहीं आ पा रही है। प्रदूषण की वजह से भी सर्दी कुछ देर से आती हुई दिख रही हैअभी फ़िलहाल 12 नवम्बर तक किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञानियों ने आशंका जताई थी कि सोमवार को दिल्ली में दक्षिणी पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हवाएं आपस में टकराएंगी। इससे हवा की गति स्थिर हो सकती है। ऐसे में प्रदूषक तत्व धुंध या कोहरे में जम जाएंगे और स्मॉग को घना कर देंगे।

Back to top button