Trending

आज सिर्फ गुरूपर्व नहीं है बल्कि और भी बहुत कुछ कहता है आज का यानि 4 नवंबर का इतिहास

क्यों मनाते हैं गुरूपर्व-

आज देशभर में पूरे हर्षोल्लास से गुरूपर्व मनाया जाता है. गुरूपर्व सिखों के पहले गुरू नानक देव जी के जन्म दिन के मौके पर मनाया जाता है.हिंदी तिथि के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरू नानक देव जी का जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया जाता है. आज दुनियाभर के गुरूद्वारों में लोग दान करना अच्छा मानते हैं. इतना ही नहीं, गुरूद्वारों को आज विशेषतौर पर सुसज्जित किया जाता है.

गुरू नानक देव जी का जन्मदिन-


गुरू नानक देव जी को नानक देव के नाम से भी जाना जाता है. इन्हें सिखों के पहले गुरू के रूप में पूजा जाता है. गुरु नानक देवजी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 ई. यानि वैशाख सुदी 3, संवत्‌ 1526 विक्रमी में तलवंडी रायभोय नामक जगह पर हुआ था. लेकिन इनका जन्‍म उत्सव देशभर में कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है. आपको बता दें, तलवंडी अब ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है. गुरूनानक के जन्मोत्सव को ही सिख धर्म के अनुयायी गुरु पर्व के रूप में मनाते हैं.

4 नवंबर का इतिहास और भी बहुत कुछ कहता है-

आपको जानकर हैरानी होगी 4 नवंबर को गुरू नानक देव जी का जन्मदिन ही नहीं मनाया जाता बल्कि आज के दिन कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई थीं जिन्हें हमेशा याद किया जाता है और जो इतिहास के पन्नों में लिखी गईं.

दुनिया के इतिहास में 4 नवंबर की ये हैं प्रमुख घटनाएं-

  • 1509- अल्मीडा के बाद अल्फांसो द अल्बुकर्क भारत में दूसरे पुर्तगाली वायसराय बने.
  • 1619- फ्रेडरिक पंचम यूरोपीय देश बोहेमिया के राजा बने.
  • 1822- दिल्ली में जल आपूर्ति योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ.
  • 1889- स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल का जन्म हुआ था.
  • 1911- अफ्रीकी देश मोरक्को और कांगो को लेकर फ्रांस और जर्मनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे.
  • 1915- प्रसिद्ध भारतीय नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज शाह मेहता का निधन हुआ था.
  • 1936: प्रख्यात गणितज्ञ शकुंतला देवी का जन्म हुआ था.
  • 1947: कश्मीर के बडगांव के मेजर सोमनाथ शर्मा को पहला परमवीर चक्र मिला था. हालांकि उन्हें यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया था.
  • 1954: दार्जिलिंग में हिमालयन पर्वतारोहण की संस्थान की स्थापना की गई थी.
  • 1970- कत्थक सम्राट पंडित शंभू महाराज का निधन हुआ था.
  • 1970: जानीमानी बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था.
  • 1984- ओ.बी.अग्रवाल एमेच्योर स्नूकर के विश्व चैंपियन बने थे.
  • 1995: इजराइल के प्रधानमंत्री यितझाक राबिन की एक शांति रैली के दौरान हत्या हुई थी.
  • 2015- दक्षिणी सूडान के जूबा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद एक कार्गो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 37 लोगों की मौत हुई थी.
  • 2015 में ही पाकिस्तान के लाहौर में एक इमारत ढ़हने से 45 मरे और 100 लोग घायल हुए थे.

अमेरिका के इतिहास में 4 नवंबर रखा जाएगा हमेशा याद-

  • 1822 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने मैरी टोड के साथ शादी की थी.
  • 1856 में जेम्स बुकानन अमेरिका के 15वें राष्ट्रपति बने थे.
  • 1875 में अमेरिका के बोस्टन में मैसाचुसेट्स राइफल एसोसिएशन की स्थापना हुयी थी.
  • 2008 में आज ही के दिन अमेरिका को बराक हुसैन ओबामा के रूप में पहला अश्वेत राष्ट्रपति मिला था.

Back to top button