फसल को चिड़ियों से बचाने के लिए किसान ने बना ड़ाला जबरदस्त जुगाड़, देखकर करेंगे सलाम – देखें वीडियो
नई दिल्ली – देश में करीब हर किसान को अपनी फसल को लेकर इस बात की चिंता रहती है। फसल की बुवाई के बाद से सभी को इस बात कि चिंता रहती है कि वो आँधी, तुफान, बारिश और चिड़ियों से कैसे अपनी फसल कि रक्षा करेंगे। अगर समय रहते उपाय न किए जाए तो फसल को कई प्रकार से नुकसान हो सकता है, जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है। समय रहते अपनी फसल को बचाने के लिए उपाय अपनाकर किसान अपनी फसल को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सकता है। Desi scarecrow idea of farmer.
किसान ने चिड़ियों के लिए बनाया स्पेशल जुगाड़
जबसे इंसानों ने खेती बारी करना शुरू किया तभी से उसे अपनी फसल को आँधी, तुफान, बारिश और चिड़ियों से बचाने कि चिंता लगी रहती है। किसान के लिए फसल को पक्षियों और जानवरों द्वारा नष्ट होने से बचाना हमेशा से सबसे बड़ी समस्या रही है। किसानों ने वैसे तो चिड़ियों से अपनी फसल को बचाने के लिए कई तरीके अपनाएं, लेकिन अब एक किसान ने कुछ ऐसा जुगाड़ बना लिया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे वैज्ञानिक भी सोच में पड़ जाए।
हर कोई रह गया हैरान
आपने भी ये सुना होगा कि, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है। इसलिए, एक किसान ने भी चिड़ियों से अपनी फसल को बचाने की समस्या को दूर करने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ अपनाने के बाद आखिरकार एक ऐसा जुगाड़ ढ़ूढ निकाला जिससे वो अपनी फसल को चिड़ियों से बचा सके। अक्सर आपने किसानों को अपनी फसल को चिड़ियों से बचाने के लिए अपने खेतों में पुतले खड़े करने का जुगाड़ देखा होगा, लेकिन इस किसान का जुगाड़ बाकियों से बिल्कुल अलग है।
वायरल हुआ वीडियो
कुछ किसान अपने खेतों में पुतले खड़े करते हैं जिनहें देखकर जानवर खेत से कुछ हद तक तो दूर रहते हैं लेकिन यह उपाय भी पूरी तरह कारगर नहीं है। अब एक किसान की जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस किसान के जुगाड़ को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, किसान ने एक प्लास्टिक का पंखे, एक थाली और एक लकड़ी को खेत में इस तरह से लगाया है कि वह हवा बहने पर तेज आवाज कर रहा है। इस जुगाड़ में न तो बिजली की जरूरत है और न किसी मशीन कि, क्योंकि यह हवा के सहारे चलती है। दरअसल, हवा चलने पर पंखा घूमता है और पंखे से जुड़ी छड़ी थाली पर चोट करती है जिससे आवाज उत्पन्न होती है और चिड़िया खेतों से दूर रहती हैं।