Politics

राम रहीम के डेरे पर इनकम टैक्स विभाग का हमला, डेरे से जुड़े 30 खातों की माँगी डिटेल

नई दिल्ली: अपने ही डेरे की दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में फँसे बाबा राम रहीम या यूँ कहें बलात्कारी बाबा इस समय जेल में अपनी सजा काट रहा है। जेल जाने के बाद भी राम रहीम की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। एक-एक करके राम रहीम के काले कारनामों का खुलासा हो रहा है और क़ानूनी प्रक्रिया हो रही है। राम रहीम के खिलाफ जाँच प्रक्रिया और भी तेज होती जा रही है। राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा से जुड़े खातों को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने बैंक को नोटिस भेजा है।

30 से ज्यादा बैंक खाते जुड़े हैं डेरा सच्चा सौदा से:

इनकम टैक्स विभाग ने बडेरे के खातों से लेन-देन की जानकारी माँगी है। केवल यही नहीं डेरे से जुड़े हुए चैरिटेबल ट्रस्टों के खातों को लेकर भी नोटिस भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 से ज्यादा बैंक खाते डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए पाए गए हैं। सभी बैंकों को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजकर यह पूछा है कि इन खातों में जमा होने वाली रकम कहाँ से आ रही थी।

देश के कोने-कोने में मौजूद हैं बैंक खाते:

आपको बता दें इनकम टैक्स विभाग ने डेरे के खातों के पिछले 3 साल के सारे रिकॉर्ड की माँग की है। इन खातों में इस दौरान होने वाले सभी बड़े लेन-देन के बारे में जानकारी माँगी गयी है। केवल यही नहीं इनकम टैक्स विभाग ने डेरे के अलावा डेरे से जुड़े चैरिटेबल ट्रस्टों और आठ सोसाइटी के बारे में भी जानकारी माँगी है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिन बैंक खातों के बारे में जानकारी माँगी गयी है, वो केवल सिरसा में ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में मौजूद हैं।

साइनिंग अथॉरिटी के तौर पर नहीं है हनीप्रीत का कहीं भी नाम:

एक न्यूज़ चैनल का दावा है कि उसके पास वो सभी नाम हैं, जिन खातों की बैंक डिटेल इनकम टैक्स विभाग ने माँगी है। उनमे से ज्यादातर खातों में साइनिंग अथॉरिटी के तौर पर विपासना इंसा का नाम है। सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि किसी भी खाते में साइनिंग अथॉरिटी के तौर पर हनीप्रीत का नाम नहीं है। यह बात हर किसी को हैरान कर सकती है, क्योंकि हनीप्रीत राम रहीम की सबसे लाड़ली थी।

Back to top button