Politics
पैलेट गन की जगह मोदी सरकार अब इस्तेमाल करेगी ये नया कारगर हथियार, जानें खूबिया
लगातार हो रहे पेल्लेट गन के द्वारा हो रहे नुकसान से निपटने के लिए अब बड़ा फैसला ले लिया है । टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक खबर छापी जिसमे गृह मंत्रालय ने कहा है की सरकार ने सेना के लिए पेल्लेट गन का विकल्प ढूंढ लिया है । अब भारतीय सेना PAVA शेल्स का उपयोग करेगी ।
आपको बता दें की PAVA शेल्स मिर्ची के गोले होते हैं । इस हथियार को साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) के तहत लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च ने बनाया था।