Politics
पैलेट गन की जगह मोदी सरकार अब इस्तेमाल करेगी ये नया कारगर हथियार, जानें खूबिया
पिछले एक महीने से कश्मीर में हिंसा का माहौल बना हुआ है, लगभग 49 दिनों से प्रदेश में घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है । भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 2 दिन का राज्य का दौरा किया और महबूबा मुफ़्ती के साथ वार्ता भी की । उन्होने शांति बनाए रखने के लिए कश्मीर के नागरिकों से गुहार लगाई ।
जब से बुरहान वानी को आर्मी ने मार गिराया है , तब से अलगाववादीयों और भारतीय आर्मी के बीच मुठभेड़ रुकने का नाम नहीं ले रही थी । इस दौरान सेना ने अपने बचाव के लिए लोगों पर पेलेट गन का उपयोग किया जिससे कई लोगों की आँखों की रोशनी तक चली गयी और उन्हे गहरी चोटें भी आई ।