प्यार सिर्फ एहसास ही नहीं बल्कि ये भी है, इस के बिना मुहब्बत रह जाती है अधूरी
प्यार जितना शुद्ध है उतना ही दर्दनाक भी. प्यार में मिठास है तो उसका दूसरा रूप भयानक है. सच्चा प्यार व्यक्ति के जीवन पर निर्भर होता है. प्यार हमारा अस्तित्व है. प्यार कुछ ऐसा है जो अगर सच्चा है तो सब अच्छा है और जिसके लिए हम भरसक प्रयास करते हैं लेकिन अगर प्यार झूठ है तो सब जग हमें झूठा लगता है. प्यार के फायदे और नुकसान दोनों होते है. आइये आज हम आपको प्यार से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जिन्हें आप किसी को बताएंगे तो वो हैरान रह जायेंगे.
टेस्टोस्टेरोन है यौन आकर्षण के लिए जिम्मेदार :
आपको ये सुनने में अजीब लगेगा मगर हम हमेशा एक अलग प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति के साथ आकर्षित होते हैं. दोनों पुरुषों और महिलाओं में यौन आकर्षण के लिए पर्याप्त टेस्टोस्टेरोन होना चाहिए. महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन थोड़ी मात्रा में होता है. टेस्टोस्टेरोन इच्छा और साथ ही आपके अंदर इंटेसिटी पैदा करता है जो आपको अंदर यौन की इच्छा को पैदा करता है. ये व्यक्ति को यौन करने के लिए प्रेरित करता है.
हमारी दैनिक जरूरतों जैसे हवा, पानी, भूख, सेक्स की तरह प्यार में पड़ने की इच्छा भी जैविक होती है. इसको अनुभव किये बिना व्यक्ति का जीवन पूरा नहीं होता है.
फिलफोबिया :
फिलफोबिया जिसका मतलब होता है प्यार या भावनात्मक लगाव में पड़ने का डर. आमतौर पर ऐसा होता है कि जब व्यक्ति प्यार से संबंधित किसी भी भावनात्मक अशांति का सामना करता है तो वो इसको करने से डरने लगता है. प्यार में मिलने वाली अशांति से जीवन की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है और किसी व्यक्ति को प्रतिबद्धता से दूर कर सकती है.
प्यार का इज़हार :
आई लव यू कहना, तीन अक्षरों का मेल है मगर इसमें जग समां जाता है. एक अध्यनन के अनुसार, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ‘आई लव यू’ कहने का अवसर ज्यादा प्राप्त होता है. 90% पुरुष “आई लव यू” कह के अपने प्यार का इज़हार करते हैं और महिलाएं ऐसा करने से कतराती है क्योंकि सामन्यतः पहल अक्सर पुरुष ही करता हैं.
प्यार का चिन्ह :
प्यार का चिन्ह यानि दिल का सिंबल प्यार के रूप में दिल के सिंबल का प्रयोग 1250 से हो रहा हैं. लव मैरिज की शुरूआत 18वीं सदी सें शुरू हुई थी और आजतक ये प्रथा कायम है.
प्यार का अहसास :
प्यार में पड़ने के बाद जब आप एक-दूसरे को आलिंगन करते है तो ये अहसास दर्द में एक पेन किलर लेने जैसा होता है. प्यार का आलिंगन दर्द निवारक होने के कारण तंत्रिका संबंधी प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है.