Politics
जानिए ऐसा क्या हुआ की महबूबा मुफ़्ती ने राजनाथ से कहा – “सर आप रुकिए इनको जवाब मैं देती हूं !
महबूबा ने पत्रकारों को ये बताया की कश्मीर के अधिकतम लोग शांति चाहते हैं । उन्होने कहा की राज्य के केवल 5 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जो अपने निजी हितों के लिए ऐसी राह पर निकल पड़े हैं बाकी 95 प्रतिशत शांति का माहौल बनाए रखना चाहते हैं ।
ज़्यादातर मुद्दों पर ये देखा जाता है की केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार की राय एकजुट नहीं हो पाती परंतु इस राज्य में फैले जिहाद पर देखा जा सकता है की मोदी और मुफ़्ती सरकार पूरे ताल मेल के साथ कार्य कर रहे हैं ।