Politics

जानिए ऐसा क्या हुआ की महबूबा मुफ़्ती ने राजनाथ से कहा – “सर आप रुकिए इनको जवाब मैं देती हूं !

भारतीय सेना द्वारा आतंकी बुरहान वानी के मार गिराए जाने के बाद से ही कश्मीर में अशांति का माहौल बना हुआ है । सेना और अलगाववादियों के बीच छिड़ी ये जंग रुकने का नाम नहीं ले रही । इसी बीच शांति और संयम बनाने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सीएम महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात की जिसके बाद दोनों ने एक साझा प्रैस कांन्‍फ्रेंस भी की ।

एक पत्रकार ने राजनाथ जी से एक सवाल पूछा जिसमे उसने पूर्व उमर अब्दुल्ला सरकार से मौजूदा मुफ्ती सरकार की तुलना की । इसपर महबूबा मुफ़्ती ने राजनाथ सिंह को जवाब देने से रोका और कहा “सर आप रुक जाइए, इनको मैं जवाब देती हूं। आप इन्हें नहीं जानते”

अधिक जानें अगले पेज पर :

1 2Next page
Back to top button