जानिये, नरेंद्र मोदी के २ साल कांग्रेस की ६० सालों की हुकुमत पर कैसे भारी पड रहा है?
कांग्रेस ने भारत पर ६० साल तक राज किया है और नरेंद्र मोदी की सरकार को आये हुये महज़ २ साल ही हुये हैं । (Tag: Achievements Modi Government 2 years)
कहते है की सरकार कोई भी हो ज्यादा दिन नहीं टिक पाती, पर कांग्रेस की सरकार ने तो ये कहावत को भी झूटा साबित कर दिया क्योकि कांग्रेस सरकार कभी ये चाहती ही नहीं थी की भारत का कोई ऐसा प्रधान मंत्री बने जिस का उस पर लगाम न हो. २०१४ के आम चुनाव मैं भारत के लोगो ने इतिहास ही बदल दिया कुछ ऐसा माहोल बन गया था की लोग कहने लगे कि कांग्रेस तुम जाओ , मोदी तुम आओ’. पूरे भारत वर्ष के नागरिकों ने अपनी एकता का परिचय देते हुये नरेंद्र मोदी यानी की भाजपा को सरकार को सत्ता सोंप दिया .
आगे हम आप को बतायेंगे की कांग्रेस ने ६० सालों मैं क्या किया और मोदी सरकार ने २ साल मैं क्या क्या कर लिया. नीचे कुछ स्लाईड्स के जरिये हम ने ये बात समझाने की कोशिश की है.
सरकारी कम्पनी एयर इंडिया पहले घाटे में थी और मोदी सरकार आने के बाद वो घाटे से उबर गयी ।
भारतीय शिपिंग कॉर्पोरेशन २७५ करोड़ रुपए के घाटे मैं था मोदी सरकार ने उसे भी घाटे से उबारा है ।
Make in India, के ज़रियेभारतीय प्रोडक्ट्स को बचाया है । विदेशी कम्पनीयों को भारत में अब कम जगह मिल रही है जबकि कांग्रेस के शासन काल मैं सब विदेशी चीजो का ही बोलबाल था।
नरेंद्र मोदी की सरकार निंदा से काम नहीं चलाती है, खैर, आप समझ तो गये ही गये होंगे पिछली सरकारें किस तरह नींदा से काम चला लेती थी.
लोगो को स्वच्छ पानी की परेशानी ना हो, मोदी सरकार ने इस लिए पानी के एटीएम (water ATM) लगवा दिए एक रूपए में पीजिये एक लिटर पानी ।
किसानो को हमेशा कांग्रेस को समर्थन दिया पर कांग्रेस की सरकार किसानों को भूल गयी थी ।
पहले सरकारी नोकरी नहीं मिलती थी जब की आज हर दिन एक नयी वैकेंसी निकलती है ।
मोदी सरकार के आने के बाद शिक्षा की टेन्सन यानी की कौनसे कॉलेज में ऐडमिशन लूँ ये टेंशन गायब हो गई।
खेती के किसानो को मोदी सरकार ने नये अवसर दिए है ।