Politics
शिवराज सिंह चौहान ने कर दी पीएम मोदी की इस सबसे बड़े नेता से तुलना !!
जिस प्रकार से मोदी सरकार ने पिछले दो वर्षों में काम किया है उससे तो कोई भी उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहा है । पीएम मोदी की शख्सियत ही कहें की देश विदेश का हर नेता आज उनसे प्रभावित है । अब उनकी तरीफ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ़ों का पुल बांध दिये हैं ।
उन्होने प्रधानांत्री मोदी जी की तुलना सरदार बल्लभ भाई पटेल से की और कहा की देश की राजनीतिक एकीकरण का श्रेय सरदार पटेल को तो आतढ़ीक एकीकरण की श्री नरेंद्र मोदी जी को श्रेया जाता है ।