वीडियो में देखें क्या हुआ जब एक बच्चे ने बड़ों से पीने के लिए माँगी सिगरेट
दुनिया में हर कोई जानता है कि तम्बाकू का सेवन या धूम्रपान करना गलत है और इससे सेहत को कई तरह से नुकसान होता है। इससे कैंसर जैसी बड़ी बीमारियां भी होती हैं। लेकिन इतना सब जानने के बाद भी भारत में धडल्ले से स्मोकरों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। (See the Social Experiment )
वर्तमान में भारत में अनुमानतः 13 करोड़ स्मोकर हैं। ज्यादातर लोग इसका सेवन एक छोटी उम्र में पढाई और परिवार की परेशानियों से निजात पाने के तौर पर करतें हैं। लेकिन कब यह एक सिगरेट उनकी लिए जिंदगी भर की लत बन जाती है, उन्हें पता भी नहीं चलता।
भारत में अवयस्कों को धूम्रपान करने की मनाही है, लेकिन क्या सिर्फ धूम्रपान करने से ही कैंसर होता है? हाल ही की कई रिपोर्टों से पता चला है कि पैसिव स्मोकिंग ज्यादा खतरनाक है।
इस वीडियो में देखें व्यस्क लोग कैसा व्यवहार करतें हैं, जब एक 13 वर्ष का बच्चा उनसे सिगरेट पीने के लिए मांगता है……. ( Social Experiment )