Interesting

यहाँ मोदी जी को पूजतें भगवान की तरह, बना रखा है भव्य मंदिर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोइंग के बारे में कौन नहीं जानता, सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस ने धूम मचा रखी है। कुछ लोगों का मोदी जी को प्यार दिखने का अंदाज़ ही अलग है। इन लोगों ने तो मोदी जी के नाम से एक मंदिर  Namo Temple  ही बना दिया।

Screenshot_2016-08-24-12-44-03_com.twitter.android_1472022896396

अकेले ट्विटर पर उनके सवा दो करोड़ फैन्स हैं। और यही कारण है कि प्रधानमंत्री की बात आम जनता तक बहुत आसानी से पहुँच जाती है।

Screenshot_2016-08-24-12-43-29_com.facebook.katana_1472022920147

फेसबुक पर तो मोदी जी के 3.5 करोड़ से भी ज्यादा फैन्स है। ये दोनों तस्वीरें आज की ही हैं। अब आप अंदाज़ा लगा सकतें हैं, की भारत वासी मोदी जी को कितना पसंद करतें है और उनके हर कदम पर पूरे बाजारात की नज़र रहती है।

लेकिन कुछ लोगों का मोदी जी को प्यार दिखने का अंदाज़ ही अलग है। इन लोगों ने तो मोदी जी के नाम से एक मंदिर ही बना दिया।

इससे पहले हमने ये सुना था कि लोग रजनीकान्त, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर के मंदिर बनाकर पूजा करतें थें, लेकिन इसबार मंदिर के भगवान है  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

modi-temple1

यह मंदिर बना है, उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिले में। इस शिवमंदिर में अब नरेंद्र मोदी की मूर्ति है और मदिंर का नाम नमोटेम्पल ( Namo Temple ) रखा गया है। यहाँ तक की मंदिर के पुजारी भी बीजेपी पार्टी के अनुरूप कपडे पहनतें हैं और मोदी जी की तरह दाढ़ी रखतें हैं।

Back to top button