Trending
इस देश की महिला सेना मांग रही मोदी से मदद – कहा केवल आप ही कर सकते हैं ये काम
इस देश का नाम है कुर्दिस्तान । यूं तो है ये बहुत ही छोटा परंतु यहाँ के लोगों ने बड़ी जांबाजी से इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और बहुत ही पराक्रम से उनका सामना भी किया है । ये देश इराक और तुर्की के बीच में स्थित है और यहाँ के लोगों को कुर्द कहा जाता है ।
इस देश की अपनी खुद की महिला सेना भी है क्यूंकी इस्लामिक स्टेट के लड़ाके ये मानते हैं की अगर उनकी महिला द्वारा हत्या हुई तो उन्हे नर्क में जाना होगा । भारत ने कुर्दिस्तान में अपना वाणिज्य दूतावास भी स्थापित किया है और अब यहाँ के नेताओं ने isis से लड़ने में प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार की मदद मांगी है ।