Politics

अपनी ही लगाई आग में जल जाओगे !! भारतीय मुसलमान ने पाकिस्तानी को जमके धोया

पाकिस्तान हमेशा से ही भारतीय मुसलमानों के हमदर्द होने का दिखावा करता रहा है, ये जताया आया है की उसे कश्मीर और देश के मुसलमानों की बड़ी चिंता है और वो उसके साथ शामिल होना चाहते हैं । और इसी पनाह में हाफिज़ सईद आतंकी भेज के भारत में हमले करवाता है ।

पर भारत के ज़्यादातर मुसलमान पाकिस्तान के इस बहकावे में कभी भी नहीं आते । यहाँ की कुछ मुसलमान तो पाकिस्तान का कड़ा विरोध तक जताते हैं । ऐसी ही एक मिसाल कायम की है एक मुसलमान ने एक पाकिस्तानी को खुली बहस में बुरी तरह धो कर के ।

अगले पेज पर देखें विडियो :

1 2Next page
Back to top button