Politics
NDTV EXPOSED: खुलेआम काँग्रेस को बचाने की बात टीवी पर बोल गयी पत्रकार !! हुआ भंडाफोड़
इस बात से तो हम सभी अवगत हैं की एनडीटीवी मोदी और भाजपा विरोधी चैनल है जिसने हमेशा कांग्रेसियों और वामपंथियों का साथ दिया है । कई बार तो ये भ्रष्ट मीडिया ग्रुप मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए फर्जी खबरें चलाने से भी बाज़ नहीं आता ।
ऐसे ही भ्रष्ट मीडिया ग्रुप्स के कारण ही काँग्रेस इतने वर्षों तक सत्ता में बनी रही और अपने अनुसार खबरें लोगों तक पहुंचाती रही , सच को कभी सामने ही नहीं आने दिया । पर अब यूट्यूब पे सामने आए एक विडियो में ये बात साफ देखि जा सकती है की ये पत्रकार कैसे काँग्रेस को बचाने की बात कर रहे हैं ।