Politics
मेजर गौरव आर्या ने इस अलगाववादी नेता को पेलेट गन के मुद्दे पर जड़ा शानदार तमाचा – विडियो
पेलेट गन का मुद्दा पिछले काफी दिनों से बहस का विषय बना हुआ है । जहां एक तरफ अलगाववादी कहते हैं की ये गोलियां उन्हे काफी नुकसान पहुँचती हैं वहीं सेना का ये तर्क है की अलगाववादियों के पत्थरों से बचने के लिए हमे इस गन का सहारा लेना ही पड़ता है ।
अरनब गोस्वामी के शो पर इस मुद्दे पर गरमा गरम बहस हुई । विडियो में मेजर गौरव आर्या ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस प्रवक्ता को इस मुद्दे पर जमकर धोया है । साफ देखा जा सकता है की बहस करने के लिए इस अलगाववादी के पास कोई तर्क नहीं ।