Relationships

अपनी प्रेमिका से ये बातें कभी ना करें, वर्ना ज़िंदगी बन सकती है नर्क से भी बदतर

अगर आप किसी रिलेशनशिप में है तो आप जानतें ही होंगे, कैसे छोटी-छोटी बातें एक बड़े झगड़ें में बदल जातीं हैं। [ Never Tell These Things ]

ऐसा नहीं है की औरतें सिर्फ झगड़ा करना चाहतीं हैं। वो भी आप जितना ही शांतिपूर्ण रिश्ता रखना चाहतीं हैं, लेकिन कभी-कभी आप की कही हुए बातें किसी के दिल को चोट पंहुचा सकतीं है इसलिए बोलने से पहले सोचें कि आप क्या बोलने जा रहें हैं…..!

आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस कुछ बातों का ध्यान रखना है। तो चलिए बतातें है कौन सी हैं वो बातें-

[ Never Tell These Things To Your Girlfriend/wife ]

1. मेरी एक्स भी ऐसा ही करती थी

10215337_m

जी हाँ, ये सबसे जरुरी बातों में से है जिन्हें आपको अपनी गर्लफ्रेंड से नहीं करनी चाहिए। वो नहीं जानना चाहतीं की आपकी एक्स क्या करती थी, ऐसा करके आप उन्हें शर्मिंदा कर सकतें हैं।

2. तुम इस ड्रेस में मोटी लग रही हो

आप ऐसा सोच भी सकतें हैं, दुनिया का हर इंसान जनता है कि औरतों को मोटी संज्ञा से कितनी चीड़ होती है।

3. मैं तुम्हारे मैसेज देखना भूल गया

1JolLUd

अगर आप भूल भी गए हैं, तो आप उनसे ऐसे नहीं बोल सकतें। ये रिश्तों नकारात्मक प्रभाव डालता है और आपको ऐसा दिखता है जैसे आप उन्हें नज़रंदाज़ कर रहें हैं।

4. मैं आज पार्टी में धमाल मचाने वाला हूँ

यदि आप किसी पार्टी में अकेले जा रहें है, तो यह बात आप अपनी गर्लफ्रेंड को क्यों बता रहें है? इसका मतलब  की आप उसे अकेला और दुःखी देखना चाहतें हैं, जो सरासर गलत है।

5. उसकी गर्लफ्रेंड कितनी अच्छी है

can-you-get-you-ex-girlfriend-back

अगर उसकी गर्लफ्रेंड अच्छी है तो आपकी क्या हुई? ऐसा कभी मत कहें, ऐसा करके आप उसकी तुलना किसी दुसरे से कर रहें है और उसको नीच दिखा रहें है।
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख कर आप एक खुशनुमा जिंदगी जी सकतें हैं।

Back to top button