Trending

सीविल वॉर का 5 वर्षीय ओमरान पर कहर, देख के आपका दिल दहल जायेगा…..!

ओमरान दकनीश, 5 वर्षीय सीरियाई बच्चा है, जो सीरिया के अलेप्पो में हुए हवाई हमले से आतंक का प्रतिक बन चूका है। ओमरान सीरिया की सैन्य स्ट्राइक में घायल 5 बच्चों में सबसे छोटा है  ( Syria Civil War )।

ओमरान की यह तस्वीर पूरे विश्व में व्यापक रूप से फैल गयी है, जिसे देख कर हर किसी का दिल पसीज आ रहा है। इस तस्वीर में ओमरान सर से लेकर पाँव तक धूल और खून से लथपथ है।

cqgvsk7xeaigm0v_1471503205_725x725

ओमरान को तुरंत ही M10 अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ और उसका इलाज किया गया और उसकी साफ़ सफाई भी की गई।

एम्बुलेंस में एकदम सुन्न हालात में उसकी बैठी हुई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई।

इससे ठीक एक सप्ताह पहले, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने अलेप्पो में एक अभूतपूर्व “मानवीय त्रासदी” की चेतावनी दी थी।

इस तस्वीर पर लाखों लोगों ने अपने भाव व्यक्त किये। कईयों के लिए यह एक दिल दहलाने वाला नज़ारा था।

https://youtu.be/2R20MAHQzSc

 

 

 

Back to top button