Trending
वीडियो : देखें कैसे लोगों मैं कानून का डर ख़त्म होता जा रहा है….
देखें कैसे लोगों मैं कानून का डर ख़त्म होता जा रहा है….
सलमान खान की केस पे होने वाली सुनवाइयों के बाद आम आदमी और गरीब जनता का कानून पर से विश्वास उठता जा रहा है 9 Disrespecting Constitution ), उसी बिच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमे कुछ युवक शराब के नशे में धुत्त होकर कार भी चला रहे थे और उसके बाद जो हुआ, वो आप वीडियो में देख कर रह जायेंगे दंग।
इस वीडियो के माध्यम से हम एक सवाल करना चाहतें है, आखिर ये कौन लोग थें, जो न तो कानून का खौफ खा रहे है और न ही पुलिस कर्मियों का। 5 मिनट के इस वीडियो में इन्होंने एक-एक कर के सारे कानून को ताक पे रख दिया। नशे में गाड़ी चलायी, फिर पुलिस वालों से बदतमीज़ी की फिर उसके बाद मीडिया वालों से भी कर ली झड़प।