Relationships

हर लड़की को अपने पार्टनर से ज़रूर पूछने चाहिए ये 4 सवाल, पता चल जायेगी उनकी लॉयल्टी

काफी दिनों से डेट कर रहे पार्टनर लगभग एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते हैं. वह एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं. लेकिन सालों डेट करने के बाद भी कुछ महत्वपूर्ण सवाल वह अपने पार्टनर से नहीं पूछते. पर कुछ सवालों को एक बार उनसे ज़रूर पूछना चाहिए. इन सवालों से आपको पता चल पायेगा कि आपका पार्टनर आपके बारे में क्या सोचता है और इस रिश्ते की उसकी ज़िंदगी में क्या अहमियत है. कौन से हैं वो सवाल, आईये जानते हैं.

जब वी मेट

आप अपने पार्टनर से ज़रूर पूछें कि जब आप दोनों पहली बार मिले थे तब उन्होंने आपके बारे में क्या सोचा था? आपको देखकर उन्हें कैसा लगा था और उनके दिमाग में उस वक़्त क्या बात आई थी? यह भी पूछें कि आपसे मिलने के बाद उन्होंने कैसा महसूस किया था? पहली मुलाकात का किस्सा अपने पार्टनर के अंदाज़ में सुनने का अपना एक अलग ही मज़ा है. यकीन मानिए उनकी बातें सुनकर आपको अच्छा लगेगा और इससे ज़्यादा रोमांटिक किस्सा आपने सुना नहीं होगा. भले ही मुलाकात आम रही हो पर उनके बताने का तरीका बेहद ख़ास होगा.

भविष्य के बारे में कौन सी चीज़ वो जानना चाहते हैं

एक बार अपने पार्टनर से यह ज़रूर पूछिए कि मौका मिलने पर वह भविष्य की कौन सी बात जानना चाहते हैं. इससे आप उनकी सोच का पता लगा सकती हैं और आपको उनके फ्यूचर प्लांस का भी आईडिया हो जाएगा. हो सकता है वह अपने बच्चों के बारे में, करियर के बारे में या किसी और चीज़ के बारे में जानना चाहते हों. इससे आप उनकी प्राथमिकताओं के बारे में जान पाएंगी और जो भी होगा आपके सामने होगा.

जीवन की उपलब्धियों के बारे में :

 

कुछ लोग अपनी जीवन की उपलब्धियों के बारे में डींगे नहीं हांकते. लेकिन अगर आप उनसे उस लम्हे के बारे में पूछेंगी जब उन्हें खुद पर गर्व महसूस हुआ तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. संभव है उन्होंने कई बातों को आपसे शेयर नहीं किया हो. इस सवाल के ज़रिये वह आपको अपनी बात बता पायेंगे. जैसे कि स्कूल में टॉप करना, किसी की मदद करना, कॉलेज फेस्ट में जीतना, पहली सैलरी, बेस्ट इम्प्लॉय आदि. आपके इस सवाल की बदौलत वह अपनी ज़िंदगी के पुराने पलों में वापस जा पाएंगे और आपसे ये बात शेयर करके उन्हें अच्छा लगेगा.

गर्व महसूस होता है :

भले ही आपको वह दिनभर में कई दफा आई लव यू बोलें, आपके बनाये खाने या आपकी खूबसूरती की तारीफ करें, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके बारे में वो कौन सी चीज़ है जिसपर उन्हें गर्व महसूस होता है? या फिर उन्हें आप पर गर्व कब महसूस हुआ था? अगर यह सवाल आपने कभी नहीं पूछा तो ज़रूर पूछें. जवाब सुनकर आपको अच्छा लगेगा.

Back to top button