राशिफल
घर में रखी भगवान श्रीकृष्ण के ये बांसुरी दिला सकती है सारी परेशानियों से मुक्ति, जानिये कैसे
जीवन में सुख और दुःख दोनों ही आते-जाते रहते हैं. दुःख के बाद सुख आता है और सुख के बाद दुःख. इस प्रकार सुख और दुःख एक दूसरे से जुड़े रहते हैं. इस संसार में न तो कोई पूर्ण रूप से सुखी है और न ही कोई पूर्ण रूप से दुखी. पर वास्तु में बांसुरी के कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जिन्हें अपनाकर आप निश्चित ही एक सुखी जीवन व्यतीत कर सकते हैं. इसलिए आज हम बात करेंगे वास्तु में बांसुरी के कुछ महत्वपूर्ण उपायों की.
वास्तु में बांसुरी के महत्वपूर्ण उपाय
- यदि घर में बहुत ही अधिक वास्तु दोष है, या दो या तीन दरवाज़े एक ही सीध में हैं, तो घर के मुख्य द्वार के ऊपर दो बांसुरी लगाने से लाभ मिलता है और वास्तु दोष धीरे-धीरे समाप्त होने लगता है.
- बेडरूम में पलंग के ऊपर या डाइनिंग टेबल के ऊपर बीम हो तो इसका अत्यंत ख़राब प्रभाव पड़ता है. इस दोष को दूर करने के लिए बीम के दोनों ओर एक-एक बांसुरी लाल फीते में बांधकर लटका दें. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि बांसुरी को लगाते समय बांसुरी का मुंह नीचे की ओर होना चाहिए.
- घर का कोई सदस्य यदि अधिक बीमार हो अथवा अकाल मृत्यु का भय या अन्य कोई स्वास्थ्य समस्या हो, तो प्रत्येक कमरे के बाहर और बीमार व्यक्ति के सिरहाने बांसुरी का प्रयोग करना चाहिए. इससे अति शीघ्र लाभ प्राप्त होने लगेगा.
- यदि मानसिक चिंता अधिक रहती हो या अथवा पति-पत्नी दोनों के बीच झगड़ा रहता हो, तो सोते समय सिरहाने के नीचे बांसुरी रखनी चाहिए. लाभ होगा.
- यदि आप एक बांसुरी को गुरु-पुष्य योग में शुभ मुहूर्त में पूजन कर के अपने गल्ले में स्थापित करते हैं, तो इसके कारण आपके कार्य-व्यवसाय में वृद्धि होगी और धन आगमन के अवसर प्राप्त होंगे.
- पश्चिमी देशों में इसे घरों में तलवार की तरह से भी लटकाया जाता है. इसके प्रभाव स्वरुप अनिष्ट एवं अशुभ आत्माओं एवं बुरे व्यक्तियों से घर की रक्षा होती है.
- जिन व्यक्तियों को जीवन में पर्याप्त सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही हो अथवा शिक्षा, व्यवसाय या नौकरी में बाधा आ रही हो, तो उन्हें अपने बेडरूम के दरवाज़े पर दो बांसुरियों को लगाना चाहिए.
- घर और अपने परिवार की सुख समृद्धि और सुरक्षा के लिए एक बांसुरी लेकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात बारह बजे के बाद भगवान श्री कृष्ण के हाथों में सुसज्जित कर दें. इसके प्रभाव पूरे वर्ष आपकी और आपके परिवार की रक्षा तो करेंगे ही साथ ही सभी कष्ट व बाधाएं भी दूर हो जाएंगी.