ये है हाइवे की रियल हीरोइन, रोज खेलती है ऐसे खतरों से.. जानकर रह जाएंगे दंग
हमेशा से लड़कियों लड़को से कमतर ही आंका जाता है खासकर मेहनत और जोख़िम वाले काम के मामले में ..जब भी किसी जोख़िम वाले काम की बात आती है तो लड़को ही वरियता दी जाती है पर देवभूमि की एक बेटी ने अपने हौसले के दम पर जो कर दिखाया उसे जानने के बाद लोग लड़कियों किसी भी मामले में कमतर समझना भूल जाएंगे। दरअसल दुनिया के जिस सबसे खतरनाक हाईवे का नाम सुनकर पेशेवर ड्राइवर तक कांप जाते हैं, वहां रोजाना ट्रक दौड़ाती है ये बहादुर लड़की। लड़की के इस हुनर की चर्चा आजकल हिमांचल से लेकर देश के कोने कोने में हो रही और खतरनाक हाइवे पर सरपट ट्रक दौड़ाते इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दुनिया के सबसे खतरनाक हाइवे में से एक शिमला-किन्नौर हाइवे जहां गाड़ी चलाना तो दूर है लोगों को पैदल चलते हुए भी डर लगता है और वहां से गुजरने में कतराते हैं पर पूनम ने हैवी व्हीकल दौड़ाने में महारत हासिल कर रखी है।दुनिया के सबसे खतरनाक हाइवे पर 23 साल की पूनम हैवी ट्रक दौड़ाती है। हिमाचल के जिला किन्नौर में गाड़ी चलाने के ख्याल भर से ही लोग कांप जाते हैं यहां तक कि ज्यादातर ड्राइवर भी वहां की खतरनाक सड़कों और साथ बहती सतलुज के तेज प्रवाह को देखते ही जाने से मना कर देते हैं लेकिन उसी सड़क पर पूनम ने न सिर्फ रामपुर से 144 किलोमीटर दूर रारंग गांव तक ट्रक चलाया बल्कि इस ट्रक में भवन निर्माण की कई टन सामग्री भी सही सलामत पहुंचाई।
पहले जो लोग मजाक उड़ाते थे आज करते हैं तारीफ
हालांकि शुरूआत में इस काम के लिए पूनम को लोगों की आलोचनाएं झेलनी पड़ी ..पूनम बताती हैं कि जब उन्होने पिक अप और अपने चाचा का ट्रक चलाना शुरू किया तो आस पड़ोस के लोग उनका खूब मजाक उड़ाते थे.. और जब वे किसी सामान को लाने के लिए पिकअप या ट्रक में जाती थी तो लोग बड़ी हैरानी से देखते थे कि लड़की बड़ी गाड़ी चला रही है। पर धीरे धीरे लोगों की धारणा बदलने लगी और फिर जबसे लोगों को पता चला है कि मैने रामपुर से रारंग तक खुद ट्रक चलाकर लाया है तो वे मेरी हिम्मत को मानने लगे हैं और मुझ पर फख्र महसूस कर रहे हैं।
महारत हासिल है हाइवे ड्राइविंग में
पूनम नेगी ने हिमाचल पथ परिवहन निगम से ड्राइविंग की दो माह की ट्रेनिंग भी कर रखी है। साथ ही पूनम हिमाचल प्रदेश और देश की उन चुनिंदा लड़कियों में से एक है जो हैवी ट्रक चलाती हैं और जिनके पास बाकायदा हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल चलाने का लाइसेंस भी है।
सोशल मीडिया पर हिट है हाइवे की हीरोइन
पूनम की खतरनाक सड़कों पर ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है और अभी तक 10 हजार से ज्यादे लोगों ने इसे यू ट्यूब में देखा है।
अब ख्वाहिश है कुछ ऐसा करने की
देश की सबसे खतरनाक सड़को पर अपने ड्राइविंग का हुनर दिखाने के बाद पूनम अब दुनिया की सबसे उंचाई वाली सड़क खारदुंगला पास पर ट्रक चलाना चाहती है। 17582 फीट की उंचाई वाली इस सड़क को सबसे खतरनाक सड़क माना जाता है और साल के अधिकतर समय यह बर्फ से ढकी रहती है। पूनम का कहना है कि वे लेह और इसके बाद लेह से खारदुंगला पास तक अकेले ट्रक चलाना चाहती हैं।