सेहत नही भाग्य भी बदल सकता है एक ग्लास दूध.. जानिए दूध के चमत्कारी उपाय
हिन्दु धर्म में दूध को पंचामृत माना गया है … दही, घी,शहद और शक्कर के साथ दूध को पंचामृत मे शामिल किया गया है..इनके सेवन से शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी दूध का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके साथ दूध का ज्योत्षिय महत्व भी है.. ज्योतिष में राहू को नियंत्रित रखने का सबसे अच्छा साधन दूध बताया गया है। आज हम आपको दूध के कुछ कारगर ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं जिसके प्रयोग से जीवन में आ रही शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।
राहू की महादशा का निवारण
राहु की महादशा के दौरान व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों व कष्टों को भोगना पड़ता हैं..शारीरिक से लेकर मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। वैसे तो राहू को नियंत्रित रखने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं पर ज्येतिष में सबसे अच्छा साधन दूध बताया गया है..मान्यता है कि आप सांप को दूध पिलाएंगे तो राहू की दशा से बाहर रहेंगे।
दुर्घटनाओं से मुक्ति
अगर आपके या किसी परिजन के साथ बार-बार एक्सिडेंट हो रहे हैं और सारी कोशिशों के बावजूद ऐसी घटनाए रूक नही रही तो ज्योतिषशास्त्र में बताया गया आसान सा उपाय जरूर करिए। इसके लिए आपको हर मंगलवार को करीब 400 ग्राम दूध, जिसमें शक्कर और चावल मिले हों, नदी में बहाना है।आप पाएंगे कि ऐसी अमंगल घटनाएं होना बन्द हे जाएंगी।
आर्थिक समस्याओं से मुक्ति
ज्योतिष के अनुसार दूध के उपायों के जरिए जीवन के आर्थिक समस्याओं से भी मुक्ति पाई जा सकती हैं।इसके लिए आपको करना ये है कि हर रात एक ग्लास दूध सिरहाने रखकर सोएं और सुबह उसे बबूल के पेड़ पर चढ़ा दें। कहते हैं कि ऐसा करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं और जीवन में आ रही धन से सम्बन्धित सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही आप दूध में घी और शक्कर मिलाएं और पीपल की जड़ों में चढ़ाएं.. ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर में धन-वैभव आएगा।
कुंडली दोष का निवारण
ज्येतिष के अनुसार कुंडली में किसी भी तरह का दोष है तो लगातार सात सोमवार को शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं.. इससे ग्रह दशा बदल जाएगी। साथ ही अगर आपकी कुंडली का स्वामी अशुभ है तो दूध में शक्कर, केसर या हल्दी मिलाएं और ऊँ नम: शिवाय का उच्चारण करते हुए हर शाम को चढ़ाएं। इससे स्वामी की नकारात्मकता कम होगी और मंगल होना शुरू होगा।
वांछित कार्य में सफलता हेतु उपाय
अगर आप के हजार कोशिशों के बाद किसी काम में वांछित सफलता नही मिल रही है तो दूध का ये आसान सा उपाय जरूर अपनाए। इसके लिए आप घर में या किसी जल स्रोत के पास कच्चा दूध रखें.